Advertisement
Dunia

30 लाख लोग जनाजे में हुए शामिल, ईरानी राष्ट्रपति को मशहद में सुपुर्द खाक

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी, जिनकी हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी उनको आज मशहद में इमाम रज़ा के परिसर में दफनाया गया।

इब्राहिम रायसी का जनाजा मशहद में पहुंचने के बाद, लाखों लोग सड़कों पर उतर आए और पूर्व राष्ट्रपति को विदाई देने के लिए अंतिम संस्कार जुलूस के साथ मार्च किया। इसके अलावा पूरे ईरान में मातमी जुलूस भी निकाले गए।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

ईरानी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इब्राहिम रायसी की तदफीन में 30 लाख से अधिक नागरिकों ने भाग लिया। जिनमें विभिन्न देशों के युवा, बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।

इब्राहिम रईसी को इमाम रज़ा के मकबरे के परिसर में आधिकारिक सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया, इस मौके पर भावुक दृश्य देखने को मिले।

विज्ञापन

गौरतलब है कि एक दिन पहले तबरीज़ में खामेनेई ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए इब्राहिम रायसी और अन्य लोगों के लिए इज्तेमाई दुआ कराई थी। जिसमें लाखों लोगों ने भाग लिया था।

बता दें कि रविवार को ईरान के विदेश मंत्री इब्राहिम रायसी और अन्य लोगों का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई थी।

Back to top button

You cannot copy content of this page