
जबलपुर। अंधेर देव मछरहाई निवासी मुबीन रईन अपनी शरीके-हयात शबाना परवीन के साथ पवित्र उमराह के सफ़र पर रवाना हुए। वह आज गरीब रथ एक्सप्रेस से रवाना हुए, जहां परिवारजन और मोहल्लेवासी उन्हें दुआओं के साथ विदा करने पहुंचे।
रवानगी के इस मौके पर घर और मोहल्ले का माहौल इबादत और रूहानी जज़्बात से भरा रहा। परिजनों और क्षेत्रवासियों ने हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ की कि उनका सफ़र सकुशल पूरा हो और उमराह की मुकम्मल अदायगी उन्हें नसीब हो।
दुआओं के साए में विदाई
मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि उमराह का सफ़र सिर्फ इबादत ही नहीं, बल्कि इंसान की रूह को सुकून देने और अल्लाह के करीब होने का ज़रिया है। सभी ने मुबीन रईन और उनकी शरीके-हयात के लिए नेक ख्वाहिशात का इज़हार किया।
मौजूद रहे परिजन और अज़ीज़
इस मौके पर विशेष रूप से ज़मा खान, शज़ाद रईन, जुल्फ़ेकर रईन, जुबैर रईन, आलम, जुनैद रईन एवं शारुख रईन मौजूद रहे और दुआओं के साथ रुख़सत किया।