
जबलपुर। समाज में कोई भूखा न सोए, शहर में अमन हो और प्रदेश तरक्की करे.. यह सपना है ठक्करग्राम वार्ड में रहने वाले नौजवानों का जिन्होंने इस सपना को पूरा करने में अपना योगदान देने एक टीम बनाई है, जिसका नाम रखा गया है नई उम्मीद टीम..।
समाज में जरूरतमंदों, गरीबों और यतीमों की मदद करने के उद्देश्य से कार्यरत “नई उम्मीद टीम” ने शहर के विभिन्न स्थानों पर सेवा कार्य किए। टीम ने विक्टोरिया अस्पताल, रेलवे स्टेशन, कचहरी दरगाह, मशीन वाले बाबा और दादा मियां की दरगाह पर ज़रूरतमंदों के बीच दूध, फल, बिस्किट और खजूर वितरित किए।
संस्था के सदस्य मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि “हमारी संस्था में कोई अध्यक्ष या पदाधिकारी नहीं है। यहां हर सदस्य बराबरी से काम करता है। हम सबका मकसद सिर्फ एक है – गरीब, यतीम और मजलूमों की मदद करना तथा समाज में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को मजबूत बनाना।”
इस सेवा कार्य में वसीम भाई, शहनवाज़ भाई, ज़ीशान भाई, अभिषेक भाई, समीर भाई, मोहसिन भाई, सैफ भाई, अशरफ़ भाई और आमिर भाई समेत संस्था के सभी सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
“उम्मीद टीम का कार्यालय किलकारी गार्डन, पानी की टंकी के सामने स्थित है। संस्था नियमित रूप से जरूरतमंदों की मदद के लिए कार्य कर रही है और आगे भी समाज में भाईचारा और सहयोग का माहौल बनाने का संकल्प लेती है।