जबलपुर: सुविधा साख सहकारी संस्था की चौथी सालाना आम सभा में बचत और समाजिक तरक्की पर जोर

जबलपुर: “बचत सिर्फ एक शब्द नहीं, यह एक चाबी है। एक ऐसी चाबी जो इंसान और समाज की आर्थिक हालत बदल सकती है।” यह बात वरिष्ठ समाजसेवी मतीन अंसारी ने सुविधा साख सहकारी संस्था जबलपुर की चौथी सालाना आम सभा में कही। उन्होंने कहा कोई समाज कितना खुशहाल है यह उसके खर्च से पता नहीं चलता, बल्कि समाज की खुशहाली इस बात से पता चलती है की वह कितनी समझदारी और हिकमत से बचत करने में सक्षम है।

मतीन अंसारी ने आगे कहा कि आज जबलपुर की सुविधा साख सहकारी संस्था सिर्फ एक सोसाइटी नहीं रही, बल्कि यह एक मूवमेंट बन चुकी है। यह समाज को बचत करना सिखा रही है, और समाज की बचत के पैसों से रोजगार मुहैया करवाने का प्लेटफार्म भी रही है। जो मुनाफा इससे आता है, उसे पूरा समाज में बांट दिया जाता है।

रद्दी चौकी स्थित भारत पावर लूम, गाज़ीबाग में रविवार को आयोजित इस चौथी सालाना आम सभा में मुख्य अतिथि रहे मतीन अंसारी, विशेष अतिथि ओसामा खान (सीईओ, सहूलत माइक्रोफाइनेंस सोसाइटी, दिल्ली) तथा अतिथि गुलाम हुसैन, वकील अंसारी, याकूब अंसारी, शफीक हीरा उपस्थित रहे।
सभा में लगभग 800 समिति सदस्य और आमजन मौजूद रहे । सभा का शुभारंभ सुविधा सोसाइटी जबलपुर के सदस्य शाहिद अहमद ने सभी मेहमानों और सदस्यों का स्वागत करते हुए किया।
वार्षिक रिपोर्ट और वित्तीय आंकड़े
सोसाइटी के ब्रांच मैनेजर जमशेद अहमद खान ने वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सोसाइटी के 575 सदस्यों ने कुल 1 करोड़ 15 लाख रुपये लोन के रूप में लाभ उठाया। आगामी वर्ष 2025-26 में सोसाइटी लोन प्रदान करने के लिए 3 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित कर रही है।

राष्ट्रीय स्तर की जानकारी और मार्गदर्शन
दिल्ली से तशरीफ लाए सीईओ ओसामा खान ने सभा को बताया कि पूरे देश में सहूलत द्वारा संचालित 127 को-ऑपरेटिव सोसाइटी निरंतर और सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष इन सोसाइटीज में कुल 2200 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ। उन्होंने सभी सदस्यों को जागरूक करने, वित्तीय अनुशासन बनाए रखने और समाज में छोटे-छोटे आर्थिक सुधार लाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।
इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष गुलाम रसूल, उपाध्यक्ष परवीन बानो, और संचालक मंडल के सदस्य मोहम्मद इम्तियाज, खुर्शीद अहमद, मोहम्मद हारून, अनीसा अंसारी, बंधन कुमार चौधरी, अनवार हुसैन, नसीम इंजीनियर, आसिम इमाम और शाहिद अहमद उपस्थित रहे। कुल मिलाकर लगभग एक हजार सदस्य इस वार्षिक आम सभा में शामिल हुए।

सुविधा साख सहकारी संस्था ने यह साबित कर दिया है कि बचत सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि समाजिक तरक्की और खुशहाली की भी नींव है। संस्था की यह पहल न केवल जबलपुर बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी मुसलमान समाज में आर्थिक सशक्तिकरण और भाईचारे को बढ़ावा दे रही है।