JabalpurNews

(जबलपुर) दशहरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, हर कदम पर निगरानी । जुलूस मार्ग पर रहेगी पुलिस की “तीसरी नज़र”

जबलपुर, (BAZ News Network)। विजयादशमी पर्व के अवसर पर निकलने वाले ऐतिहासिक दशहरा चल समारोह को लेकर जबलपुर पुलिस ने इस बार सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए हैं। किसी भी तरह की अनहोनी या शरारती गतिविधि पर तुरंत नियंत्रण के लिए जुलूस मार्ग पर ‘तीसरी नज़र’ की व्यवस्था की गई है।

हाइराइजिंग बिल्डिंगों पर कैमरे और जवान

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि जुलूस मार्ग पर मौजूद ऊँची इमारतों पर वीडियो कैमरे लगाए गए हैं। इनसे पूरे जुलूस की वीडियोग्राफी और लाइव निगरानी की जाएगी।
इसके साथ ही पुलिस जवान दूरबीन के साथ छतों पर तैनात रहेंगे, ताकि भीड़ में होने वाली हर हलचल पर तुरंत नजर रखी जा सके।

सीसीटीवी चालू रखने के निर्देश

पुलिस प्रशासन ने मार्ग पर स्थित सभी दुकानदारों को अपने सीसीटीवी कैमरे चालू रखने के निर्देश दिए हैं। यदि किसी स्थान पर कोई घटना घटती है तो फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें तुरंत दबोचा जा सकेगा।

Advertisement

सादी वर्दी में खुफिया कैमरे

जिले के हर थाने से 8 से 10 पुलिसकर्मी सादे लिबास में खुफिया कैमरों के साथ भीड़ में शामिल रहेंगे। ये जवान लगातार स्थिति की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे।

त्वरित कार्रवाई दल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यदि कहीं विवाद की स्थिति बनती है तो संबंधित क्षेत्र के सीएसपी और थाना प्रभारी 10 मिनट के भीतर बल सहित मौके पर पहुँचेंगे।

3000 जवान तैनात

त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 3000 पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। ये जवान जुलूस मार्ग और संवेदनशील क्षेत्रों में चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।


दशहरा चल समारोह : भव्य तैयारियाँ, निगम आयुक्त ने संभाली कमान

जबलपुर। शहर में दशहरा चल समारोह को लेकर इस बार प्रशासन और नगर निगम ने विशेष तैयारियाँ की हैं। नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए सुबह 7 बजे से 10 बजे तक पूरे जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने कहा –

“दशहरा चल समारोह के साथ-साथ सफाई की विशेष टीम तैनात रहेगी। जुलूस के प्रारंभ से लेकर समापन तक स्वच्छता की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।”

🚩 जुलूस मार्ग का बारीकी से निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने सिविल लाइन, इन्द्रा मार्केट, घंटाघर, तैयब अली, नौदराब्रिज, तीनपत्ती चौक, गढ़ा और गुलौआ क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने सड़क किनारे पड़े कचरे के ढेर तुरंत उठाने और पूरे मार्ग को साफ-सुथरा बनाए रखने के निर्देश दिए।

साथ ही यह भी आदेश दिया कि –

  • विद्युत विभाग – पर्याप्त रोशनी और तारों की सुरक्षित व्यवस्था करे।
  • फायर विभाग – अग्निशमन दल पूरे रूट पर अलर्ट रहे।
  • जल विभाग – पेयजल और आपातकालीन पानी की व्यवस्था रखे।
  • लोककर्म विभाग – सड़कों और अस्थायी मार्गों को दुरुस्त रखे।

🧹 सफाई टीम चलेगी जुलूस के साथ

इस बार खास व्यवस्था यह की गई है कि स्वच्छता टीम जुलूस के साथ-साथ चलेगी, जिससे कचरा और गंदगी तुरंत साफ हो सके। निगम आयुक्त ने अधिकारियों को हिदायत दी कि सफाई कार्य में कोई कोताही न हो और जनता को कहीं भी असुविधा महसूस न हो।

👥 नागरिकों से संवाद और सुझाव

निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने आम नागरिकों से भी बातचीत की और उनके सुझाव सुने। उन्होंने कहा कि शहर की स्वच्छता और अनुशासन में नागरिकों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

🏛 निरीक्षण में मौजूद अधिकारी

निरीक्षण अभियान के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें –
अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार रावत, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, धर्मेन्द्र राज, पोला राव, अर्जुन यादव, संभागीय यंत्री वीरेन्द्र पाण्डेय, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संतोष माहोर, संदीप पटैल और अभिषेक विश्वारी शामिल थे।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page