
जबलपुर, 06 अक्टूबर 2025 – माढ़ोताल थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में गत रात्रि विसर्जन यात्रा में शामिल एक युवक की हत्या ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया। मृतक ईश्वर वंशकर पर आरोपियों ने तलवार और लोहे की पाइप से हमला किया। मृतक के परिजनों ने हत्या का मुख्य कारण जातिगत द्वेष बताया है।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार, ईश्वर वंशकर अपने मोहल्ले की दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा में शामिल होकर हनुमानताल तालाब जा रहे थे। रास्ते में गली नंबर-5 में गुटखा खरीदने के लिए रुके, तभी पहले से वहां खड़े कुछ युवकों ने उन पर हमला कर दिया।
माधोताल थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी फुलवर भट्ट, अरुण भट्ट, अरुण जैन, राज भट्ट और शिवम चक्रवर्ती ने ईश्वर को देखकर अपशब्द कहे और फिर तलवार, लोहे की पाइप और घूंसों से उन पर ताबड़तोड़ हमला किया। गंभीर रूप से घायल ईश्वर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जातिगत द्वेष की आशंका
मृतक के पुत्र देव ने पुलिस को बयान देते हुए कहा कि उनके पिता का आरोपियों से कोई निजी विवाद नहीं था। बेटे का आरोप है की यह हमला जातिगत द्वेष के चलते किया गया, क्योंकि आरोपी उनके पिता से जातिगत आधार पर जलन और द्वेष रखते थे।
पुलिस की कार्रवाई
हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
क्षेत्र में तनाव
घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने आम जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।