JabalpurNews

रांझी और तिलवारा में दो महिलाओं की संदिग्ध मौत, प्रताड़ना और आत्महत्या के एंगल पर पुलिस की जांच जारी

जबलपुर। शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाली दो घटनाएँ सामने आई हैं। रांझी और तिलवारा थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों मामलों में पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है और परिवारजनों से पूछताछ जारी है।


रांझी: पति की नींद खुली तो फंदे पर लटकी मिली पत्नी

रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि स्थानीय क्षेत्र निवासी निशा दास सोमवार रात अपने पति के साथ ही घर पर थी। पति रात करीब 11:30 बजे भोजन कर सो गया। सुबह करीब 6:30 बजे जागने पर उसने देखा कि निशा चुन्नी से फंदा लगाकर कपड़े टांगने के कुंदे से लटकी हुई थी।

सूचना पर पुलिस पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
थाना प्रभारी के अनुसार, परिस्थितियाँ संदिग्ध होने के कारण पति सहित परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

Advertisement

तिलवारा: शादी के बाद से मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना का आरोप

दूसरी घटना तिलवारा क्षेत्र की है। मृतका रुपल पटेल के मामा दुर्गेश पटेल ने पुलिस को बताया कि रुपल की शादी राकेश राजपूत से हुई थी।
आरोप है कि शादी के बाद से ही राकेश उसे लगातार मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देता आ रहा था।

रुपल पूर्व में तिलवारा थाने में शिकायत भी दर्ज करा चुकी थी, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं आया।
सोमवार शाम तनाव से तंग आकर उसने फांसी लगा ली।


पुलिस कर रही गहन जांच

  • दोनों मामलों में आत्महत्या और प्रताड़ना के पहलू पर जांच
  • परिजनों एवं सम्बंधित लोगों के बयान दर्ज
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी

पुलिस ने बताया कि यदि प्रताड़ना की पुष्टि होती है तो ससुराल पक्ष के खिलाफ कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page