JabalpurNews

(जबलपुर) AIMIM नेता अतीक मंसूरी ने बांटे फ्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन, महिलाओं में खुशी की लहर

रजा चौक डिवीज़न, बाज़ मीडिया, जबलपुर। आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के नेता अतीक मंसूरी ने आज़ाद नगर मोहरिया में करीब 30 पात्र महिलाओं को फ्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन बांटा। इस मौके पर महिलाओं में खुशी की लहर देखने को मिली और उन्होंने अतीक मंसूरी का आभार व्यक्त किया।

अतीक मंसूरी संजय गांधी वार्ड 41 से पूर्व पार्षद प्रत्याशी भी रह चुके हैं। पार्षद चुनाव में असफल होने के बाद भी उन्होंने वार्ड में अपनी सक्रियता कम नहीं होने दी। लोगों के सुख-दुःख में खड़े रहकर उन्होंने जनता के लिए वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, नई वोटर आईडी बनवाना और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम लगातार किया है। इसी वजह से उनका जनता से संपर्क बढ़ता जा रहा है।

अतीक मंसूरी का संदेश: काम जारी रहेगा

अतीक मंसूरी ने बताया कि वे इसी प्रकार मेहनत करते रहेंगे। उनका मकसद संजय गांधी वार्ड 41 में AIMIM को मजबूत करना है और आने वाले पार्षद चुनाव में मजलिस के उम्मीदवार को विजयी बनाना है।

Advertisement

महिलाओं ने जताया आभार

गैस कनेक्शन मिलने पर लाभार्थी महिलाओं ने अतीक मंसूरी का धन्यवाद किया और उनकी मेहनत की सराहना की।

कार्यक्रम में मौजूद रहे AIMIM के वरिष्ठ नेता

गैस कनेक्शन वितरण के दौरान AIMIM के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें शामिल हैं:

शिक्षाविद एवं वरिष्ठ नेता सफराज खान (कोर कमेटी मेंबर), जिला अध्यक्ष शहजाद अंसारी, पार्षद समरीन कुरैशी, डॉ. अब्दुल रशीद, अहमद मिठाई, मोहम्मद इमरान, शेख जावेद, मोहम्मद अली, तालिब मंसूरी, आजाद मंसूरी, लालू भाई, सिराज अंसारी, फरहान अंसारी, बबला शाह, अजमत खान, अता वारिस, जीशान ओवैसी, इल्यास कुरैशी, शहाबुद्दीन, वसीम पहलवान, अरशद, शहजाद, कल्लू, तौफीक सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page