जबलपुर में शान-ओ-शौकत और देश प्रेम के जज़्बे के साथ मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस
मुख्य समारोह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने फहराया तिरंगा

जबलपुर। मुल्क का 77वाँ गणतंत्र दिवस जिले भर में पूरे जोश, भाईचारे और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। हर तरफ तिरंगे की शान, वतन से मोहब्बत और संविधान के एहतराम का नज़ारा देखने को मिला। जिले का मुख्य समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली।


राष्ट्रध्वज फहराने के बाद श्रीमती संपतिया उइके ने कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के साथ खुली जिप्सी में परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम गणतंत्र दिवस संदेश पढ़कर सुनाया। इस मौके पर सशस्त्र बलों द्वारा हर्ष फायर किया गया और छठवीं बटालियन के बैंड दल ने राष्ट्रगान की धुन बजाई, जिससे पूरा माहौल देशभक्ति के जज़्बे से भर गया। कार्यक्रम के दौरान तिरंगे के तीन रंगों के गुब्बारे आसमान में छोड़े गए, जो अमन, एकता और उम्मीद का पैग़ाम दे रहे थे।


मुख्य समारोह में शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसमें आईटीबीपी, एसटीएफ छठवीं वाहिनी, क्यूआरएफ छठवीं वाहिनी, होमगार्ड, जिला पुलिस बल (पुरुष), एनसीसी नेवल यूनिट, एनसीसी सीनियर व जूनियर डिवीजन (बालक-बालिका), स्काउट-गाइड और शौर्य दल की प्लाटून शामिल रहीं। परेड का नेतृत्व आईपीएस प्रशिक्षु अधिकारी शुभम सिंह ठाकुर ने किया, जबकि उप कमांडर की भूमिका सूबेदार अमित शिववंशी ने निभाई। मुख्य अतिथि ने मार्चपास्ट के बाद सभी प्लाटून कमांडरों से मुलाकात की और आज़ादी के आंदोलन में कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों व लोकतंत्र सेनानियों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
गणतंत्र दिवस समारोह में बच्चों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां लोगों के दिलों को छू गईं। शिशु विद्या पीठ अंग्रेजी माध्यम स्कूल के विद्यार्थियों ने पहलगांव घटना और ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित भावनात्मक नृत्य-नाटिका पेश की। माउंट लिट्रा जी स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘वंदे मातरम्’ पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल, मंडला रोड के छात्र-छात्राओं ने ‘जयेतु जयेतु भारतम्’ पर मनमोहक नृत्य किया। यश नर्सरी हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने वीरांगना रानी अवंती बाई की जीवनी को नृत्य के माध्यम से जीवंत किया, जबकि मध्यप्रदेश वुशु संघ द्वारा वुशु मार्शल आर्ट का शानदार प्रदर्शन किया गया।

मुख्य समारोह में राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं और सामाजिक सरोकारों पर आधारित आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं। कृषि विभाग की ‘जैविक हाट की है आहट’ थीम पर आधारित झांकी को पहला पुरस्कार मिला। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने वाली यातायात विभाग की झांकी और केंद्रीय जेल की संवेदनशील झांकी ‘गुड़िया’ को संयुक्त रूप से दूसरा पुरस्कार दिया गया। शिक्षा विभाग की ‘आधार से आकाश तक’ और नगर निगम की ‘वेस्ट टू एनर्जी प्लांट’ झांकी को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ।

मार्चपास्ट प्रतियोगिता में सशस्त्र प्लाटून वर्ग में आईटीबीपी प्रथम, एसटीएफ छठवीं वाहिनी द्वितीय और जिला पुलिस बल (पुरुष) तृतीय स्थान पर रहे। बिना शस्त्र प्लाटून वर्ग में एनसीसी गर्ल्स सीनियर विंग को पहला, शौर्य दल को दूसरा और एनसीसी नेवल प्लाटून को तीसरा पुरस्कार मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों और पुलिस जवानों को भी सम्मानित किया गया। परेड कमांडर शुभम सिंह ठाकुर और छठवीं बटालियन के बैंड दल के सहायक उप निरीक्षक मनोज बरार को विशेष शील्ड प्रदान की गई।

मुख्य समारोह में महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा मुकेश गोटिया, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, संभागायुक्त धनंजय सिंह, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक अतुल सिंह, कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी संपत उपाध्याय सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाज के गणमान्य लोग और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले के तमाम शासकीय भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, शैक्षणिक संस्थाओं, तहसीलों, विकासखंडों, नगर निकायों और ग्राम पंचायतों में भी पूरे सम्मान के साथ तिरंगा फहराया गया। पूरे जिले में यह पैग़ाम गूंजता रहा कि भारत की ताक़त उसकी एकता, गंगा-जमुनी तहज़ीब और संविधान में निहित बराबरी व इंसाफ के उसूल हैं।



