सीरिया में बम धमाका, लेबनान में जंग तेज, अमेरिका इजरायल में बढ़ती दूरी, साऊदी का बड़ा ऐलान

सीरिया में एक बार फिर अफरातफरी बढ़ रही है। यहां फिर बड़ा बम धमाका हुआ, जिसमें 7 बच्चों की मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ लेबनान और इजारयल की बीच कशीदगी बढ़ रही है। यहां हिजुबुल्लाह ने इजरायल का ड्रोन उड़ा दिया, जिसके जवाब में इजरायल ने ताबड़ तोड़ हवाई हमले किये। वहीं हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी को इजरायली फौज ने मार डाला, जिसके जवाब में हमास ने इजरायल के शहरों पर नए रॉकेट हमले शुरू कर दिए। तो दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि अब अमेरिका इजरायल पर जंग बंदी करने और विस्थापित फलस्तीनियों को वापस लौटने देने के लिये नेतन्याहू पर दबाव बना रहा है।
सीरिया में बम धमाका, सात बच्चों की मौत

दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में सड़क किनारे एक बम धमाके में सात बच्चों की मौत हो गई। इसी क्षेत्र में 2024 में अब तक इसी तरह की करीब 12 से अधिक घटनाओं में लगभग 100 लोगों की जान जा चुकी है। सरकारी मीडिया और युद्ध निगरानी की एक संस्थान ने जानकारी देते हुए कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि दारा प्रांत के उत्तरी ग्रामीण इलाके में किस आंतकी संगठन ने बम लगाया था। यह प्रांत जॉर्डन और इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स के बीच में है। रूस समर्थित सीरिया सरकार की सेना और उनके सहयोगियों ने 2018 में दारा शहर और प्रांत पर कब्जा कर लिया था।
हिजबुल्ला ने गिराया इजरायली ड्रोन

इजरायल ने पूर्वी लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर रविवार को जबरदस्त हवाई हमले किए हैं। दरअसल कल हिजबुल्ला ने एक इजरायली ड्रोन मार गिराया था। इजरायल ने कहा है कि ये हमले हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया है। दोनों देशों में तनाव बढ़ने के साथ गोलीबारी जारी है। इजरायली सेना ने बयान में कहा है कि यह हमला ईरान समर्थित हिजबुल्ला द्वारा लेबनानी हवाई क्षेत्र में एक मानव रहित विमान को मार गिराने के जवाब में था, जिसकी पहचान हिजबुल्ला ने इजरायल निर्मित हर्मीस 900 ड्रोन के रूप में की थी।
हिजबुल्ला ने साफ किया है, कि वह गाजा में युद्धविराम लागू होने से पहले गोलीबारी नहीं रोकेगा।
इजराइली सेना ने हमास के वरिष्ठ अधिकारी को मार डाला
आईडीएफ के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इजराइली रक्षा बलों और शिन बेट सुरक्षा सेवा ने गाजा और इजराइली क्षेत्रों पर हमले की योजना बना रहे हमास के अधिकारी को मार डाला। उन्होंने बताया कि मारे गए अकरम अब्दुल रहमान हुसैन सलामा हमास में कई उच्च पदों पर थे।बयान में कहा गया है कि इजराइली सेना और इजराइली क्षेत्रों पर बड़े हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए उसकी तलाश की जा रही थी।
फिलिस्तीनियों को गाजा लौटने की इजाजत दे इजरायल: अमेरिका
राफा में इजरायली सैन्य अभियान की चिंताओं के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन विस्थापित गाजा नागरिकों को एन्क्लेव के उत्तरी हिस्से में जाने की अनुमति देने के लिए इजरायल पर दबाव बना रहा है। एक रिपोर्ट में कहा गया कि इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हुई बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस मुद्दे पर काम करने की मांग की। रिपोर्ट के मुताबिक बाइडन ने नेतन्याहू से एन्क्लेव में तुरंत युद्धविराम करने के साथ-साथ बातचीत करने वाली टीमों को इस मामले पर एक समझौते तक पहुंचने की अनुमति देने का भी आह्वान किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने गाजा में नागरिकों के खतरे को खत्म करने और सहायता कर्मियों की सुरक्षा के लिए इजरायली द्वारा तुरंत कदम उठाने की जरुरत पर भी बल दिया। रिपोर्ट में कहा है कि बाइडन ने साफ किया कि भविष्य में गाजा पर वाशिंगटन की नीति इन मुद्दों पर इजरायली कार्रवाइयों से निर्धारित होगी। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने 22 मार्च को कहा था कि वह अभी भी राफा में सैन्य अभियान के लिए दृढ़ हैं क्योंकि हमास को हराने का कोई और तरीका नहीं है और उन्होंने कहा था कि वह इसे अमेरिकी समर्थन के साथ या उसके बगैर भी पूरा करेंगे।
अरब ने दी बड़ी राहत
सऊदी अरब सरकार ने यातायात उल्लंघन करने पर अपने लोगों को रियायत देने का फैसला किया। इस इस्लामिक देश ने जुर्माने पर 50 प्रतिशत की छूट दी है। यह नियम उन लोगों पर ही लागू होंगे जिन पर 18 अप्रैल, 2024 से पहले से जुर्माना लगा है। खबरों के मुताबिक, सऊदी अरब सरकार की तरफ से यह रियायत इस्लाम के पवित्र महीने रमजान को ध्यान में रख दी जा रही है। इस ऐलान के बाद से ट्रैफिक उल्लंघनकर्ता की जेब पर अब कम बोझ पड़ेगा। रिपोर्ट की मानें इस कटौती का लाभ उठाने के लिए, उल्लंघनकर्ताओं को जुर्माने की तारीख से 6 महीने के भीतर अपने सभी जुर्माने का भुगतान करना होगा।