Jabalpur
जियाउर्ररहमान साहब की बेटी बनेंगी होमियोपैथिक डॉक्टर

“इलाज को इतना महंगा कर दिया गया है, शहर में हर साल सैंकड़ों लोग बिना इलाज के मर जाते हैं। इसलिये मैं होमियोपैथिक डॉक्टर बनूंगी। मैं हर इंसान तक सस्ता और अच्छा इलाज पहुंचाऊंगी।”
यह कहना है हादिया राना का जिन्होंने इस साल हाई स्कूल की परीक्षा 75 फीसद से अधिक अंकों के साथ पास की है।

टैगोर वार्ड स्थित नूरानी मस्जिद के पास रहने वाले जिया उर्र रहमान साहब और मोहतरमा परवीन बानो की बेटी हादिया राना दर्सगाह इस्लामी स्कूल की छात्रा हैं।

हादिया ने इस साल 10 क्लास में 500 में से 381 नम्बर हासिल किये हैं। उन्होंने गणित में साइंस में 81, सोशल साइंस में 75, उर्दू में 87 हिन्दी में 79, इंग्लिश में 57 और गणित में 51 मार्क्स हासिल किये हैं।