Advertisement
Advertisement
JabalpurNews

भाजपा नेताओं ने किया अंसार समाज के नये अध्यक्ष का इस्तकबाल

अंसारी समाज के हाल ही में सम्पन्न हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हाजी सरदार हकीम बाबा का भाजपा नेता और पूर्व पार्षद सतवीर गोलू जाट ने स्वागत किया। इस अवसर पर मोहम्मद रहीम अंसारी, गोलू अंसारी, फैजान अंसारी और इमरान अंसारी भी उपस्थित रहे।

पूर्व पार्षद सतवीर गोलू जाट ने हाजी सरदार हकीम बाबा को उनकी शानदार चुनावी जीत के लिए मुबारकबाद दी और समाज के लिए उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि हकीम बाबा साहब की जीत से समाज में नई उम्मीदें जागी हैं और उनके नेतृत्व में अंसारी समाज को और अधिक मजबूती मिलेगी।

विज्ञापन

इस दौरान मोहम्मद रहीम अंसारी ने भी हकीम बाबा को बधाई दी और समाज की प्रगति और विकास के लिए उनके मार्गदर्शन में काम करने का संकल्प लिया।

सभी उपस्थित नेताओं ने हाजी सरदार हकीम बाबा के नेतृत्व में अंसारी समाज के समग्र विकास और खुशहाली के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और आगामी कार्यों के लिए रणनीति पर चर्चा की।

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page