Advertisement
Dunia

भारत से इजरायल जाने वाले फ्लाइटें निलंबित, ईरान इजरायल जंग के छाते बादल

मध्य पूर्व में बढ़ा तनाव…….एअर इंडिया ने रदद की उड़ान

नई दिल्ली (ईएमएस)। एअर इंडिया ने मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण इजरायल के तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। एयरलाइन ने कहा कि उड़ान संचालन 8 अगस्त तक निलंबित रहेगी।

बयान में कहा गया है, मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखकर 08 अगस्त 2024 तक तत्काल प्रभाव से तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानों के निर्धारित संचालन को निलंबित किया है। इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कंफर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं… हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

एअर इंडिया हर सप्ताह दिल्ली से तेल अवीव के लिए चार उड़ानें संचालित करती है। एयर इंडिया ने कहा कि उसने परिचालन कारणों से 1 अगस्त को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ानें और तेल अवीव से दिल्ली जाने वाली अपनी उड़ानें को रद्द किया है।

Advertisement

बता दें कि तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हनिया और इससे पहले हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर की हत्या के बाद इजरायल ने दुनिया भर में अपने राजनयिक मिशनों की सुरक्षा बढ़ा दी है। दोनों देशों के बीच तनाव ने बाकी देशों के लिए भी चिंता बढ़ा दी है।

इन देशों ने जारी की एडवाइजरी

एडवाइजरी जारी करने वाले देशों में ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। 31 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसमें कहा गया, हम लगातार सलाह दे रहे हैं कि अस्थिर सुरक्षा स्थिति के और बिगड़ने के जोखिम के कारण ऑस्ट्रेलियाई लोग लेबनान की यात्रा न करें। लेबनान से ऑस्ट्रेलियाई लोगों को तुरंत निकल जाना चाहिए, कमर्शियल फ्लाइट उपलब्ध हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page