इजराइली हमले में 15 फिलिस्तीनियों की मौत, कुल संख्या 40 हजार के करीब पहुंची

गाजा। इजराइल द्वारा किए गाजा शहर के एक स्कूल में किए गए हवाई हमले में करीब 15 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए। फिलिस्तीनी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इजराइली जेट ने गाजा शहर के उत्तर में शेख रादवान स्थित एक स्कूल पर मिसाइलों से हमला किया। इस स्कूल में विस्थापितों को ठहराया गया था। फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्र बताते हैं कि हवाई हमले के दौरान की गई बमबारी में करीब 15 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए हैं। इस भयानक हमले में पीड़ितों की संख्या और बढ़ने की आशंका बनी हुई है।
इजराइली रक्षा बलों ने शनिवार को अपने जारी बयान में कहा था कि उसने हमास के कमांड और नियंत्रण परिसर को निशाना बनाया है, जिसका इस्तेमाल हथियार बनाने के लिए किया जा रहा था। उसने अपने बयान में कहा कि इस क्षेत्र को पहले गाजा शहर में एक स्कूल के तौर पर इस्तेमाल में लिया जाता था। उसने दावा किया कि अब वह परिसर हमास आतंकवादियों के लिए छिपने का अड्डा बना हुआ था।
वहीं दूसरी तरफ गाजा में कार्य कर रहे स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि 7 अक्टूबर, 2023 से गाजा पट्टी पर चल रहे इजराइली हमलों में अब तक फिलिस्तीनी मृतकों की संख्या बढ़कर 39,550 के करीब हो गई है। वहीं घायलों की संख्या बढ़कर 91,280 हो गई है।