इजरायल के हमले से लेबनान में तबाही: बिना रुके बमबारी जारी, अबतक 746 लेबनानी शहीद
गाजा पर हमलों के बाद अब इजरायल ने लेबनान पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं। इन हमलों में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 90 महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। घायलों की संख्या हजारों में पहुंच गई है। इजरायली सेना ने बयान जारी कर बताया कि हिजबुल्लाह के 1600 ठिकानों को निशाना बनाया गया है।
इजरायली सेना अब लेबनान को दूसरा गाजा बनाने की तैयारी में है। बीते दो दिन से लगातार जारी भीषण हवाई हमलों के बाद लेबनान की स्थिति गंभीर हो गई है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। दूसरी ओर, हिजबुल्लाह के खिलाफ युद्ध छेड़ चुके इजरायल ने देशभर में एक हफ्ते की इमरजेंसी घोषित कर दी है.
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “हमारा लक्ष्य हिजबुल्लाह है, जिसने उत्तरी सीमा पर लगातार हमले कर इजरायली नागरिकों का जीवन कठिन बना दिया है।”
इजरायल में 30 सितंबर तक इमरजेंसी लागू
हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए इजरायल सरकार ने पूरे देश में एक हफ्ते की इमरजेंसी लागू कर दी है। रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र इस इमरजेंसी का प्रस्ताव रखा था। यह इमरजेंसी 30 सितंबर तक जारी रहेगी।
इजरायल ने लेबनान के नागरिकों को हिजबुल्लाह के ठिकानों के आसपास के क्षेत्रों से तुरंत निकलने की चेतावनी दी है। इजरायल का कहना है कि इन क्षेत्रों में हिजबुल्लाह के हथियार छिपाए जा रहे हैं। इस बीच, ईरान ने इजरायल पर आरोप लगाया है कि वह तेहरान को उकसाने के लिए हमले कर रहा है। ईरान ने इजरायल को इसके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।