Duniaईरानफ़िलिस्तीनमिडिल ईस्टलेबनान
Trending

बैरूत में हुये हवाई हमले में ‘ह‎सन नसरुल्लाह शहीद’.. हिजबुल्लाह ने कहा जंग जारी रहेगी

इमामुल मुजाहिदीन के नाम से मशहूर, दुनिया भर की इस्लामिक मूवमेंट की जान कहे जाने वाले हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह शहीद हो गये है. हसन नरुल्लाह बीती रात बैरूत में हुये हवाई हमले में शहीद हो गये. हिजबुल्लाह ने हसन नसरुल्लाह की शहादत की तस्दीक है. हिजबुल्लाह ने अपने मुख्तसर बयान में कहा है कि हसन नसरुल्लाह नहीं रहे, फलस्तीन और लेबनान के लोगों की हिफाजत के लिये हमारी जंग जारी रहेगी.

वहीं शनिवार सुबह जारी इजरायल डिफेन्स फोर्स के आधिकारिक बयान कहा गया था कि इजरायली एयर फोर्स के बीते रात लेबनान हेडक्वार्टर में किये गये हमले में हसन नसरुल्लाह की मौत हो गई है. जिसके बाद से हिजबुल्लाह के जवाब का इंतेजार था. शनिवार शाम हिजबुल्लाह के बयान के बाद हसन नसरुल्लाह की शहादत की खबर पर मोहर लग गई.

वहीं इस खबर ने पूरी दुनिया को हिला दिया है, इजरायल हाई अलर्ट पर है. वहीं मिडिल ईस्ट के कई देशों ने अपनी हवाई सीमा सील कर दी है. हिजबुल्लाह का इतिहास बताता है कि हर बड़े झटके के बाद हिजबुल्लाह पहले से अधिक मजबूत होकर सामने आता है. बीते 33 साल से नसरुल्लाह, हिजबुल्लाह की कयादत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हिजबुल्लाह को चंद लड़ाकों के एक ग्रुप से दुनिया का सबसे ताकतवर मिलिट्री संगठन बनाया था. नसरुल्लाह की शहादत के बाद हिजबुल्लाह, लेबनान, फलस्तीन की सियासत और आंदोलन में क्या बदलाव आएगा, यह समय के साथ सामने आएगा. लेकिन फिलहाल पूरी मुस्लिम दुनिया में मातम है. वहीं बाकी दुनिया में अब आगे क्या होगा को लेकर दहशत है.

इजरायली सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि उसने हिज़्बुल्ला के नेता हसन नसरल्ला को लेबनान की राजधानी बेरूत में एक हवाई हमले में हत्या कर दी है, हालांकि हिज़्बुल्ला ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

Advertisement

“हसन नसरल्ला मारे गये” इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोषानी ने शनिवार को एक्स पर घोषणा की । साथ ही, दावा किया है कि हिज़्बुल्ला के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कार्की और अन्य कमांडर भी इस बड़े हवाई हमले में मारे गए।

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस बमबारी में कुल छह लोग मारे गए और 91 घायल हुए। यह हमला बेरूत के  दक्षिणी उपनगर में हुआ, जहां छह मंजिला अपार्टमेंट भवन गिर गए। इजरायली हवाई हमले शनिवार को भी जारी रहे।

Shahbaz Rehmani

शहबाज़ रहमानी बाज़ मीडिया कॉर्पोरेशन प्रा. लि. के Founder और CEO हैं। यह एक तेज़ी से बढ़ती डिजिटल न्यूज़ कंपनी है जो मध्य भारत में पत्रकारिता को नया रूप दे रही है। उन्हें रिपोर्टिंग और संपादन का दस साल से ज़्यादा अनुभव है। वे पहले अग्निबाण अख़बार में संपादक रह चुके हैं और फिलहाल एक्सप्रेस मीडिया सर्विस (EMS) में न्यूज़ एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। शहबाज़ रहमानी डिजिटल पत्रकारिता में नई सोच और Innovationके लिए जाने जाते हैं। उनका मकसद है कि जबलपुर और आसपास की पत्रकारिता को सच्ची, भरोसेमंद और असरदार बनाकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जाए। उनके… More »
Back to top button

You cannot copy content of this page