JabalpurNews

जबलपुर: हजरत मौलाना अनिसुर्रहमान रह.के सालाना उर्स का आगाज, मदार टेकरी में सजेंगी रूहानी महफिलें

सुल्तानुज्जमा कादरी, जबलपुर। जबलपुर के मदार टेकरी कब्रिस्तान में स्थित हजरत सय्यदना शहाबुद्दीन मौलाना मखदूम अनिसुर्रहमान रहमतुल्लाह अलैहि के सालाना उर्स मुबारक का दो दिवसीय आयोजन 8 अगस्त शुक्रवार से प्रारंभ हो गया है। इस पवित्र अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस्लामी मिल्लत की एकता, आध्यात्मिक माहौल और रूहानी कैफियत का संगम देखने को मिलेगा।

📜 उर्स के प्रोग्राम की तफसीलात..

📅 08 अगस्त 2025, शुक्रवार (पहला दिन):

  • 🕘 रात 9 बजे: महफिले मिलाद का आयोजन होगा, जिसमें शायरे इस्लाम हजरात नात और मनक़बत के नज़राने पेश करेंगे।

📅 09 अगस्त 2025, शनिवार (दूसरा दिन):

  • 🕖 सुबह 7 बजे (नमाजे फज्र के बाद): खानकाहे रहमानी में कुरआन ख्वानी का आयोजन होगा, इसके बाद अकीदतमंदों के लिए लंगर पेश किया जाएगा।
  • 🕌 तदुपरांत: मज़ार शरीफ पर चादरपोशी की रस्म अदा की जाएगी।
  • 🕙 रात 10 बजे: महफिले शमा का आयोजन होगा, जिसमें देवा शरीफ (उ.प्र.) से आए मशहूर कव्वाल अफ्फान वारसी अपने रूहानी कलाम पेश करेंगे।

📅 10 अगस्त 2025, रविवार (तीसरा दिन):

  • 🕖 शाम 7 बजे (नमाजे मगरिब के बाद): कुल शरीफ की फातिहा अदा की जाएगी।
  • 🕙 रात 10 बजे: एक और महफिले शमा का आयोजन होगा, जिसमें हैदराबाद से आए मशहूर कव्वाल अनीस नवाब अपने रूहानी कलामों से समां बांधेंगे।

🙏 अकीदतमंदों से शिरकत की गुज़ारिश

उर्स की जानकारी देते हुए जामियतुल कुरैश के अध्यक्ष अमीन कुरैशी ने बताया कि इस बार के उर्स में शहर सहित बाहर से आने वाले अकीदतमंदों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में हाजी बबुआ, रियाज कुरैशी और जानिसार अख्तर सहित पूरी उर्स कमेटी सक्रिय भूमिका निभा रही है।

उन्होंने शहर व क्षेत्र के सभी अकीदतमंदों से अपील की है कि वे इन रूहानी कार्यक्रमों में शिरकत करें और इस फयाज़ बरकतों वाले उर्स से लाभान्वित हों।

Advertisement

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page