कड़कड़ाती ठंड में गरीबों का सहारा बने युवा, गरीब परिवारों के बीच पहुंचकर किया गर्म वस्त्र वितरण

जिस वक्त पूरा शहर इस कड़कड़ाती ठंड में अपने घरो मे आराम कर रहा थे उस वक्त शहर के ऐसे बहुत से परिवार थे जो ठंड के इस मौसम मे बिना गर्म कपड़ो बिना कंबल के आसमान के नीचे सोने मजबूर थे। ऐसे बेसहारा परिवारो के लिए शहर के युवा का सहारा बने। उन्होंने सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें गर्म वस्त्र शॉल,कंबल,कपड़े,खाना आदि वितरित कर उन्हे संबल देने का प्रयास किया।
शेख सलमान खान ने बताया कि हम लोगों द्वारा हजरत सैयद दरवेश शाह चमीटा वाले बाबा दरबार रानीताल में हर वर्ष ऐसे गरीब परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा जिनका घर नहीं है और सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे सोते हे ऐसे परिवारों को गर्म वस्त्रों का वितरण कर नव वर्ष मनाया जाता है इस वर्ष भी हम लोगों ने लगभग दो सौ परिवारों को गर्म वस्त्र वितरण कर उन्हें नव वर्ष की खुशियां दी। उन्होंने कहा कि इस नव वर्ष पर सभी को संकल्प लेना चाहिए कि ऐसे लोग जिनका कोई नहीं है उनके बीच में पहुंचकर खुशी मनाएं। इस अवसर पर मुख्य रूप से रसूल खान,एनएसयूआई के शफी खान,छोटे खान,शेख सलमान खान,शेख शुभानी, शेख ख्वाजा, मो.नाजिर खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।