
मै बिजनेस के क्षेत्र मे अपना नाम करुंगा, मै जरुरत मंदो को रोजगार दूंगा। मै 12वी में मिली इस कामयाबी के बाद बीबीए करुंगा। यह कहना है सोहेल खान का जिन्होने कक्षा 12वी में कॉमर्स स्ट्रीम से शानदार कामयाबी अपने नाम की है।
बड़ी ओमती जबलपुर में रहने वालें जनाब मरहूम नासिर खान और मोहतरमा दिलशाद खान के बेटे सौहेल खान ने हायर सेकेंडरी एग्जामीनेशन में 78 प्रतिशत से ज्यादा नंबरो से कामयाबी हासिल की है। उन्होने हिंदी मे सवार्धिक 87 अंक प्राप्त किए है।
सोहेल खान कहते है की इसके बाद अब वह बीबीए करेंगे और बिजनेस के क्षेत्र में अपना करियर बनाएंगे। सौहेल का कहना है की वह अपना खुद का बिजनेस खड़ा कर समाज के जरुरम मंद लोगो को रोजगार मुहैया कराएंगे।

सोहेल खान को बुक कीपिंग एंड अकाउटेंसी में 83, इकॉनामिक्स में 64 व बिजनेस स्टडी में 80 अंक मिलें है। सोहेल खान की शानदार कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार को उम्मीद है की सौहेल इसी मेहनत के साथ आगे भी पढ़ाई करेंगे और इसी तरह कामयाबी हासिल करेंगे।