जबलपुर न्यूज | शहर में डायरिया का कहर, टापू बना शहर, बरगी हत्याकाण्ड का खुलासा, पुलिस अधिकारियों की बैठक

जबलपुर में जहां गुरुवार को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहा। वहीं बारिश के चलते संक्रमण बीमारियां भी पैर फैलती नजर आईं। जिले में डायरिया से मौतों का सिलसिला जारी है। बरगी थाना अंतर्गत ग्राम ग्राम निगरी में टपरिया में सो रहे युवक मुकेश झारिया की अंधे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस सिलसिले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। वहीं संभागीय पुलिस मुख्यालय में जबलपुर जोन के आईजी अनिल कुशवाह ने जोन सभी एसपी की बैठक ली। जहां कानून व्यवस्था से जुड़े अहम विषयों की समीक्षा की गई।
08 अगस्त की प्रमुख खबरें..
शहर फिर बना टापू

गुरुवार को पूरा बादल फिर मेहरबान हुये। लेकिन नगर निगम भ्रष्टाचार में सने लाले और नालियों ने इसे आजाब बना दिया। शहर के बड़े हिस्से में जलप्लावन से पूरे दिन लोग घरों से पानी निकालते नजर आए। मोतीनाला, ओमती, राईट टाऊन, गोलबाजार, सिविक सेंटर, श्रीनाथ की तलैया, मुकादमगंज, गुरंदी, चेरीताल, दमोहनाका, मिलौनीगंज आदि स्थानों पर दो से तीन फुट तक पानी भर गया।
पिछले 24 घंटों के दौरान हुई लगभग 2 इंच वर्षा ने शहर को तरबतर कर दिया। सुबह के वक्त हुई रिमझिम बारिश ने स्कूल जाने वाले बच्चों की परेशानी बढ़ाई तो वहीं शाम झमाझम बारिश के बीच बाजारों की रौनक गायब रही। मौसम विभाग की मानें तो अभी दो-तीन दिनों तक कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश का दौर जारी रहेग पिछले 24 घंटों के दौरान नगर का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 2 डिग्री कम दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1 डिग्री कम दर्ज किया गया। 1 जून से अब तक हुई कुल वर्षा का आंकड़ा 36 इंच पर पहुंच गया है। मौसम कार्यालय के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
डायरिया का प्रकोप जानलेवा बना, 5 दिन में तीन मौतें

जबलपुर में बीते 24 घंटे में डायरिया से दो की मौत हो गई वहीं, 29 नये मामले सामने आए हैं। सिहोरा में डायरिया से पीड़ित 1 और मरीज की मौत हो गई। वहीं कछपुरा और धमकी गांव में 27 और डायरिया पीड़ित मरीज मिले हैं। जिले में दूषित पानी के कारण डायरिया से अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है। कछपुरा गांव में डायरिया पीड़ित 4 नए मरीज आने के बाद दहशत है। जिन्हें गोसलपुर, सिहोरा और जबलपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है। धमकी गांव में डायरिया के मामले लगातार बढने की सूचना मिलने पर सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने गांव पहुंचकर कुलियाना मोहल्ला के वार्ड क्र. 20 का निरीक्षण किया। वहीं पीएचसी गोसलपुर में स्वास्थ्य अमले की बैठक ली। सिहोरा की बात करें तो धमकी गांव में डायरिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां डायरिया से पीड़ित 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। कछपुरा गांव के लब्बू चौधरी ने बुधवार देर रात दम तोड़ दिया। गौरतलब है कि पांच दिन में डायरिया से यह तीसरी मौत है। धमकी गांव में बीते दो दिनों में डायरिया के 23 नए मरीज सामने आए हैं।
बरगी के अंधे हत्याकांड का खुलासा, 3 गिरफ्तार

बरगी थाना अंतर्गत ग्राम ग्राम निगरी में टपरिया में सो रहे युवक मुकेश झारिया की अंधे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस सिलसिले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि मृतक की पत्नी के साथ प्रेमप्रसंग के चलते आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। दरअसल मृतक ग्राम निगरी में अकेला रहता था और उसकी पत्नी कई वर्षो से घाना खमरिया स्थित अपने मायके में बच्चों के साथ रहती थी और मृतक की मॉ 3-4 दिन पूर्व अपने मायके टैमर भीटा गयी हुई थी। इस दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई थी। सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने पर संदेहियों में घाना खमरिया निवासी विवेक दुबे को हिरासत में लिया गया। उससे जब पूछताछ की तो पूरे मामलें का खुलासा हो गया। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक मुकेश झारिया की पत्नी से उसका प्रेमप्रसंग चल रहा था। मुकेश को रास्ते से हटाने के लिए अपने दोस्त सुदरपुर खमरिया निवासी संजय चौधरी एंव घाना खमरिया निवासी मयंक त्रिपाठी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू, घटना के वक्त पहने कपडे , मोबाईल एवं जूते जब्त करते हुये तीनों को प्रकरण में विधिवित गिरफ्तार करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
अलर्ट मोड पर आए पुलिस

जबलपुर जोन के आईजी अनिल कुशवाह ने जोन सभी एसपी की बैठक ली। जहां कानून व्यवस्था से जुड़े अहम विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में लंबित अपराधों के आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिये इनाम घोषित करने और गुम बालक बालिकाओं को खोजने का अभियान चलाने के निर्देश दिये। साथ ही अवैध सट्टा शराब जुआ गांजा स्मैक तस्करों पर नकेल कसने के निर्देश दिये है। आदतन अपराधों के अपराधिय्ाों का जिला बदर और एनएसए प्रकरण तैयार करने के लिये कहा गया है। नए काननू भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बी.एन.एस.एस.), भारतीय साक्ष्य अधि. (बी.एस.ए.) लागू हो चुका है। नए कानून की धाराओं का सही उपयोग करने, कानून के अनुसार समय अवधि मे कार्यवाही करने, तलाशी एवं जप्ती के दौरान फोटोग्राफ/वीडियोग्राफ लेने के संबंध मे विवेचकों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। बैठक मे सचिन अतुलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक, छिंदवाडा रेंज, आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर, अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक कटनी, अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा, राजेश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, सुनील मेहता, पुलिस अधीक्षक सिवनी एवं सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, अति. पुलिस अधीक्षक, जबलपुर उपस्थित रहें।