Advertisement
JabalpurNews

(जबलपुर) सगा भाई बना कातिल: मोटरसाइकिल विवाद में कर दी विशन की हत्या, पिता भी गिरफ्तार!

जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम राजाराम डुंगरिया में स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई युवक विशन मार्को की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वारदात के बाद से फरार चल रहे पिता-पुत्र को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त पत्थर और लोहे की रॉड भी जब्त कर ली गई है।

बरगी थाना प्रभारी के अनुसार, 15 अगस्त को राकेश मार्को निवासी राजाराम डुंगरिया टोला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भतीजे रामविशाल उर्फ विशन मार्को की हत्या उसके पिता जगदीश मार्को और भाई अरविंद मार्को ने मिलकर की है। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

सूचना पर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया और घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को बस स्टैंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने आई।

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घटना के दिन विशन की मोटरसाइकिल खराब हो गई थी। वह अपने भाई अरविंद से बाइक मांगने लगा, लेकिन अरविंद ने इंकार कर दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। गुस्से में विशन ने अरविंद की बाइक में तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

इसी दौरान पिता जगदीश भी मौके पर पहुंच गए। झगड़े के बीच अरविंद ने पत्थर और लोहे की रॉड से विशन पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण विशन की मौके पर ही मौत हो गई।

विज्ञापन

पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और आपसी तनाव ही मुख्य कारण रहा। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page