
जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र के ग्राम राजाराम डुंगरिया में स्वतंत्रता दिवस के दिन हुई युवक विशन मार्को की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वारदात के बाद से फरार चल रहे पिता-पुत्र को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त पत्थर और लोहे की रॉड भी जब्त कर ली गई है।
बरगी थाना प्रभारी के अनुसार, 15 अगस्त को राकेश मार्को निवासी राजाराम डुंगरिया टोला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भतीजे रामविशाल उर्फ विशन मार्को की हत्या उसके पिता जगदीश मार्को और भाई अरविंद मार्को ने मिलकर की है। हत्या के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे।
सूचना पर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया और घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को बस स्टैंड क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान घटनाक्रम की पूरी सच्चाई सामने आई।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि घटना के दिन विशन की मोटरसाइकिल खराब हो गई थी। वह अपने भाई अरविंद से बाइक मांगने लगा, लेकिन अरविंद ने इंकार कर दिया। इसी बात पर विवाद बढ़ गया। गुस्से में विशन ने अरविंद की बाइक में तोड़फोड़ कर दी, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।
इसी दौरान पिता जगदीश भी मौके पर पहुंच गए। झगड़े के बीच अरविंद ने पत्थर और लोहे की रॉड से विशन पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण विशन की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद और आपसी तनाव ही मुख्य कारण रहा। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।