गाजा में कत्लेआम जारी : ताज़ा हमलो में 4 बच्चों समेत 12 फिलिस्तीनियों की मौत, ‘मरने वालों का आंकड़ा 45,553 पर पहुंचा’

गाजा। इजराइल के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां आए दिन लोग मारे जा रहे हैं। बीती रात गाजा पट्टी में इजराइल ने एक बार फिर बड़ा हमला किया। बुधवार को हुए हमलों में कम से कम 12 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा के जबालिया, मध्य गाजा के बुरेज शरणार्थी कैंप और दक्षिण गाजा के खान यूनिस में हमले किए। गाजा में पिछले लगभग 15 महीने से लगातार ऐसे ही चल रहा है।
गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में हुए तीसरे हमले में तीन लोगों की मौत हुई। नासिर अस्पताल और यूरोपीय अस्पताल ने इन मौतों की जानकारी दी। वहीं इस दौरान एक व्यक्ति ने बच्चे का शव को उठाते हुए कहा, क्या आप जश्न मना रहे हैं? हम डेढ़ साल से मर रहे हैं।गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि जबालिया में हुए हमले में सात लोगों की मौत हुई, जिनमें एक महिला और चार बच्चे शामिल हैं। जबालिया, उत्तरी गाजा का सबसे अलग-थलग और बुरी तरह प्रभावित क्षेत्र है, जहां इजराइल ने अक्टूबर से बड़े पैमाने पर हमलों की बारिश कर दी थी। वहीं, बुरेज शरणार्थी कैंप में हुए एक अन्य हमले में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 से अब तक इजरायली कब्जे वाली सेना ने 45,553 फिलिस्तीनियों को मार डाला है, जबकि 108,379 अन्य घायल हुए हैं।
इस दौरान, इजरायली सेना ने गाजा पट्टी के विभिन्न हिस्सों में 24 घंटे के भीतर दो हत्याकांडों को अंजाम दिया, जिसमें 12 फिलिस्तीनी मारे गए और 41 अन्य घायल हो गए।