Advertisement
DuniaNews

लॉस एंजिलिस: मौसम वैज्ञानिको ने लगाया तेज हवांओ का पूर्वानुमान और भयावह रुप ले सकती है आग, अब तक 26 की मौत, बढ़ सकता है मृतको का आकड़ा

अमेरिका के लॉस एंजिलिस मे लगी आग ने भारी तबाही मचाई है। आग ने इतना विकराल रुप धारण किया इसका अनुमान इस बात से ही लगाया जा सकता है की लॉस एंजिलिस मे लगी आग को बुझाने का जतन पहले ही दिन से हो रहा और लगभग सप्ताह भर का समय बीतने को है पर अभी तक आग पर पूरी तरह से काबू नही पाया जा सका गया। इसी बीच मृतको का आकड़ा बढ़ता चला जा रहा है। फिलहाल मृतको की संख्या बढकर 26  हो गई है वही हजारो की संख्या मे घर तबाह हो चुके है।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

आग से मची इस तबाही के बीच अमेरिका के मौसम वैज्ञानिको के अनुमान ने लोंगो की चिंता और बढ़ा दी है मौसम वैज्ञानिको ने इस सप्ताह और तेज गति से हवा चलने का पूर्वानुमान लगाया है मौसम वैज्ञानिको के अनुसार तेज हवाओं के कारण मंगलवार को आग और भयावह रुप दिखा सकती है अगर यह अनुमान सही साबित होता है तो आग बुझाने मे जुटी फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने मे और भी ज्यादा कठिनाईयो का सामना करना पड़ सकता है।

वही मौसम वैज्ञानिको के इस पूर्वानुमान के बाद आग बुझाने का काम तेज कर दिया गया है जिसके लिए अतिरिक्त ट्रंक व दमकल कर्मियो की व्यवस्था की जा रही है।

हालंकि यदि आग और भयावह रुप लेती है तो मृतको का आकड़ा और बढ़ सकता है फिलहाल 26 लोगो की मौत व लगभग 16 लोगो के लापता होने का आकड़ा निकल कर सामने आ रहा है। अब देखना होगा की आग पर कब तक काबू पाया जाता है और मृतको का ये आकड़ा आखिर कहा जा कर रुकता है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page