समीर साहब की बेटी बनेंगी आईएएस अफसर

“यह मेरा सपना नहीं, मेरी जिंदगी का मकसद है। मैं सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हूं। मैं जबलपुर और मध्य प्रदेश में एड्यूकेशन और बेसिक डेवलपमेंट हर घर तक पहुंचाने के लिए काम करना चाहती हूं। मैं आईएएस अफसर बनकर अपने समाज, अपने शहर और अपने देश की सेवा करना चाहती हूं।”
यह कहना है इर्तिका कौनेन उसमानी का, जिन्होंने हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में 80 फीसद से अधिक नम्बर हासिल किये हैं।

जीके हुसैन कम्पाउंड सदर में रहने वाले जनाब समीर उसमानी और मोहतरमा मेहनाज रजा की बेटी इर्तिका कौनेन उसमानी खालसा स्कूल (केंट) की छात्रा हैं। इर्तिका की मेहनत और काबलियत से सबको उम्मीद है कि इर्तिका एक दिन आईएएस अफसर जरूर बनेंगी।
तीन सब्जेक्ट में डिस्टिंक्शन
इर्तिका कौनेन ने 12 कक्षा में 500 में से 405 नम्बर हासिल किये हैं। उन्होंने मैथ्स में 77, Chemistry में 74, फिजिक्स में 72, अंग्रेजी और हिन्दी में 91-91 मार्क्स हासिल किये हैं।