Madhya Pradesh

MP News: सागर की युवती, मंडीदीप का युवक भोपाल आये थे गांजा खपाने, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

8 किलो से अधिक गांजा जप्त

भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने गांजा तस्करी कर रहे युवक-युवती को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1 लाख 60 हजार कीमत को 8 किलो से अधिक गांजा जप्त किया है। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम को मुखबिर से सूचना मिली की गोविंदपुरा इलाके में बने सब्जी मार्केट के शेड के पास सदिंग्ध युवक-युवती प्लास्टिक के थैलै में गांजा लेकर उसकी डिलेवरी देने के लिये किसी का इंतेजार कर रहे है। खबर मिलते ही टीम ने मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर घेराबंदी करते पिठ्ठू बैग रखे युवक और प्लास्टिक का थैला लेकर बैठी हुई महिला को पकडा लिया।

पूछताछ में युवक की पहचान भूपेन्द्र सिंह पाल पिता प्रेम सिंह पाल (22) निवासी विमान चौक भोई मोहल्ला मंडीदीप रायसेन और युवती की पहचान संगीता उर्फ रिया पति धीरज ठाकुर (29) निवासी ग्राम खिरिया कला तहसील थाना मालथोन जिला सागर हाल पता शिव नगर मंडी गेट थाना छोला मंदिर भोपाल के रुप में हुई। दोनो संदेहियो के पास मौजूद पिठ्ठू बैग और थैले की तलाशी लेने पर उसमें रखा हुए 8 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने नशीला पर्दाथ जप्त कर दोनो आरोपियो को के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला कायम कर उन्हं गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया की आरोपी दूसरे शहर के सस्ते दामो में गांजा लाकर भोपाल में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में खपाते है। हालांकि वह यह गांजा कहॉ से लेकर आते है, इसके बारे में पुलिस उनसे आगे की कर रही है ।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page