Madhya PradeshNews

सीएम मोहन यादव का जापान दौरा, एमपी मे निवेश के लिए उघोगपतियों से मिलकर करेगें चर्चा…

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार संभालने के बाद से ही डा. मोहन यादव का सर्वाधिक फोकस प्रदेश मे बड़ी कंपनियों के निवेश को लेकर रहा है जहां एक ओर बीते दिनो प्रदेश मे 6-7 रीजनल कान्क्लेव हुए तो वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव विदेशी दौरे के माध्यम से प्रदेश मे निवेश के प्रयास करते देखे जा रहे है। इसी क्रम मे मोहन यादव अपने दूसरे विदेशी दौरे पर जापान की राजधानी टोक्यो पहुचें जहां उन्होने जापान की टोयोटा कंपनी के पदाधिकारियों से मुलाकात की व प्रदेश मे निवेश के लिए आमंत्रित भी किया ।

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कंपनी के नुमाइंदो को मध्यप्रदेश मे निवेश करने से कंपनी मिलने वाले लाभ व शासन व्दारा दी जाने वाली सुविधाओं से भी अवगत करावाया उन्होने कंपनी को बताया की जो भी कंपनी एमपी मे निवेश करती है उसे हमारी सरकार सस्ते दामो मे जमीन मुहैया कराती है साथ ही सरकार कंपनियों को 40 फीसद तक सब्सिडी भी देती है इसके अलावा सरकार की तरफ से हर तरह की मदद भी दी जाती है।

डा. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के बारे मे भी कंपनी को विस्तृत जानकारी देना का प्रयास किया उन्होने कंपनी को बताया की एमपी ऑटोमोबाईल के निमार्ण मे अग्रणी राज्य है वही वह बस व टैक्टर बनाने मे दूसरा स्थान रखता है । वही मोहन यादव ने आगे बताया की 2021 मे गुप्र-बी राज्यों के बीच प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है, प्रदेश एनएटीआरएएक्स का गढ़ माना जाता है साथ ही एशिया का सबसे लंबा हाई स्पीड टेस्टिंग ट्रैक भी एमपी मे ही मौजूद है इसके अलावा एमपी ऑटोमोबाइल सेक्टर समेत अन्य सेक्टर्स मे तेजी से उभरता प्रदेश है यहां बिजनेस करना आसान है यहां सप्लाई चैन काफी बेहतर है ऐसे मे यहां व्यपार की अनेको संभावनाएं है।

विज्ञापन

मुख्यमंत्री की टोयोटा कंपनी के पदाधिकारियों के साथ ये बैठक एक सकारात्मक माहौल मे संम्पन्न हुई जहां चर्चा के बाद दोनो ही पक्षो की ओर से एक दूसरे को तोहफे भी दिए गए। मुख्यंमत्री की इस पहल से प्रदेश मे निवेश की संभावनाओं ने जोर पकड़ा है हालंकि इन दौरो व बैठको से प्रदेश को कितना लाभ मिल पाता है यह तो समय ही बता पाएंगे फिलहाल सरकार व मुख्यमंत्री के तरफ से निवेश के लिए प्रयास होते दिखाई पड़ रहे है।

Back to top button

You cannot copy content of this page