
अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर काबिज होने के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप चीन को लेकर काफी आक्रामक अंदाज मे देखा गए जहां पहले तो उन्होने चीन समेत कुछ देशो पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी तो वही कुछ ही समय मे इसे अधिकारिक रुप भी दे दिया। जिसके तहत अमेरिका ने 1 फरवरी से चीन पर 10 फीसद अधिक टैरिफ लगाया है।
वही अब अमेरिका के इस एक्शन पर चीन ने भी बड़ा एक्शन लिया जहां चीन ने टैरिफ का जवाब टैरिफ से दिया है। चीन ने भी अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाए जाने के फैसले के बाद अमेरिकी उत्पादों पर नए टैरिफ लगाने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है की चीन नए टैरिफ की घोषणा जल्द कर सकता है सूत्रो की मानें तो नए टैरिफ नियम 10 फरवरी से लागू होने की संभावनाएं है। जिसमें चीन जवाबी कार्यवाही करते हुए अमेरिकी उत्पादों पर 10-15 फीसद तक टैरिफ बढ़ा सकता है ।
अमेरिका- चीन के बीच मचीं इस खीचंतान को लोग टैरिफ-वॉर का नाम दे रहे है। बताते चले की 1 फरवरी को अमेरिका द्वारा चीन पर 10 फीसद का अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा के बाद से ही यह तय माना जा रहा था की चीन भी जवाबी कार्यवाही करते हुए अपने नियमों मे जल्द बदलाव कर सकता है जो की होता दिख रहा है।
दरअसल चीन व अमेरिका दोनो की बड़े वैश्विक बाजार हे ऐसे मे यदि यह अपने टैरिफ नियम मे बदलाव करते है तो निश्चित ही इसका असर प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से वैश्विक बाजार पर पड़ेगा जो की कई देशो की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डालेगा। हालंकि देखना होगा की चीन-अमेरिका मे मची यह खीचतानं कहा जा कर रुकती है। देखना दिलचस्प होगा की चीन के टैरिफ के जवाब मे टैरिफ कार्यवाही पर ट्रंप सरकार नरम पड़ती है या फिर इसके जवाब मे अमेरिका सरकार किसी नई घेराबंदी की तैयारी करती है।