DuniaNewsमिडिल ईस्ट

अमेरिका धमकियों को अमल में लाता है, तो ईरान भी देगा करारा जवाब : आयतुल्लाह खामेनेई

तेहरान। ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने कहा कि अगर अमेरिका अपनी धमकियों को अमल में लाता है, तो ईरान भी उसे करारा जवाब देगा। खामेनेई ने कहा कि अगर अमेरिका हमारे देश की सुरक्षा में बाधा डालता है, तो हम उनकी सुरक्षा में भी बाधा डालेंगे। खामेनेई ने इससे पहले ट्रंप से बातचीत के प्रस्ताव पर कहा कि अमेरिका के साथ बातचीत करना न तो समझदारी है, न बुद्धिमानी, न ही सम्मानजनक है।

खामेनेई की अमेरिका को चेतावनी ऐसे समय में आई है, जब ट्रंप ने गाजा को कब्जाने और यहां की आबादी को दूसरे देश में शिफ्ट करने का प्रस्ताव पर नेतन्याहू के साथ चर्चा की है। दोनों नेताओं ने ईरान के साथ भी बातचीत करने की अपनी मंशा जाहिर की थी। आयतुल्लाह खामेनेई ने साफ कहा है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है, तो ईरान भी उसी तरह से उसका जवाब देगा। अगर वे अपनी धमकियों को वास्तविकता में बदलते हैं, तो हम भी वही करेंगे। खामेनेई ने कहा कि अमेरिका बैठकर कागज पर दुनिया का नक्शा बना रहा है, लेकिन यह सिर्फ कागज पर है और इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।

ईरानी सुप्रीम लीडर ने ट्रंप के पूर्व कार्यकाल की आलोचना की, जिसने उनके वादों को पूरा नहीं किया। ट्रंप ने बीते दिनों ऐलान किया था कि वह ईरान के साथ प्रमाणित परमाणु शांति समझौते पर काम करना चाहते है और ईरान पर अधिकतम दबाव अभियान को दोबारा बहाल करना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा कि उनका संदेश ईरान के लिए है। मैं एक बड़ा सौदा करना चाहूंगा। ऐसा सौदा जिससे आप अपनी जिंदगी को जारी रख सकें।

विज्ञापन

2018 में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने अमेरिका को तेहरान के 2015 के परमाणु समझौते से बाहर कर लिया था और इसके बाद ईरान की अर्थव्यवस्था पर बैन लगाए थे, जिससे आरोप लगे थे कि तेहरान ने समझौते के परमाणु प्रतिबंधों का उल्लंघन किया था।

Back to top button

You cannot copy content of this page