
सीए बनना चाहती हूं, अपने घर अपने समाज का नाम रौशन करना चाहती हूं, अपने मां बाप के कदमों में दुनिया की हर खुशी रखना चाहती हूं.
यह कहना है शहीन अख्तर का जिन्होंने 12 क्लास में शानदार नम्बरों से कामयाबी हासिल की है.
मोतीनाला बरियातले में रहने वाले जनाब ईदू अंसारी और शकीला बानो की बेटी शाही अख्तर ने हायर सेकेण्डरी के इम्तिहान में 75 फीसद से ज्यादा नम्बरों को कामयाबी हासिल की है. उन्होंने बिजनेस स्टडीज में 90 नम्बर हासिल करके बताया है की मुस्लिम गर्ल्स भी अब बिजनेस के मैदान में आगे बढ़ने में सक्षम हैं.

शाहीन कहती हैं की वो बीकाम करेंगी फिर उसके बाद सीए की तैयारी करेंगी.
अंजुमन इस्लामिया स्कूल गोहलपुर की स्टूडेंट शाहीन को बिजनेस स्टडीज में 90, अकाउंटेंसी में 75 और इकानामिक्स में 71 नम्बर मिले हैं.
मां बाप, खानदान और समाज को शाहीन पर फख्र है. हर किसी को यकीन है की हमशीरा दीन ओर दुनिया हर मैदान में नुमाया कामयाबी हासिल करेंगी.