National

जल्द खुलेगा राज… एल्विश, विनय और ईश्वर के मोबाइल डेटा की रिपोर्ट आने वाली

नई दिल्ली। मशहूर यूट्यूबर एलविश यादव की मुश्किलें घटेंगी या बढ़ेंगी यह जल्द साफ हो जाएगा। पुलिस की 1200 पन्नों की रिपोर्ट जल्द ही मंजरेआम पर आने वाली है।

नोएडा पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव मामले में 1200 सौ पन्ने की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, एफएसएल रिपोर्ट और 24 गवाहों के बयान शामिल हैं। इसके साथ-साथ यह पता चला है कि एल्विश और उसके दो अन्य साथियों ने अपने मोबाइल से कई चैट और वीडियो डिलीट किए हैं। इसमें कई राज छुपे हुए हैं। इन्हें लेकर एल्विश और उसके साथी विनय और ईश्वर के मोबाइल को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक तीनों ने मोबाइल से कुछ ऐसा डाटा डिलीट किए हैं, जो सांपों के जहरीले खेल के मामले में काफी अहम है। चैट के अलावा मोबाइल से कई तस्वीरें और वीडियो भी डिलीट किए गए हैं। डाटा रिकवर होते ही कई इसतरह के खुलासे हो सकते हैं, जो फिर से एल्विश सहित अन्य की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

डाटा रिकवर होने की रिपोर्ट मिलने के बाद नोएडा पुलिस उसका अध्ययन करेगी। इसके बाद रिपोर्ट न्यायालय में पेश की जाएगी। चार्जशीट में इसका जिक्र किया गया है कि ईश्वर के गांव में एक पार्टी हुई थी, इसमें विनय और पांच सपेरों के अलावा एल्विश भी आया था। सभी की मोबाइल लोकेशन उस समय ईश्वर के गांव की मिली है। ईश्वर के गांव में एल्विश के कई रिश्तेदार भी रहते हैं। अटकलें हैं कि एल्विश वर्चुअल नंबर के लिए जिस सर्वर का प्रयोग करता था, वह चीन का था।  हालांकि पुलिस ने इसबारे में कुछ भी बोलने से इंकार किया है। एल्विश को जब पार्टी आयोजित करनी होती थी और सांपों और जहर की आवश्यकता होती थी, तब वह अपने साथी विनय को वर्चुअल नंबर से कॉल करता था।

विज्ञापन

एल्विश की गिरफ्तारी के बाद नोएडा पुलिस ने उसके साथी विनय और ईश्वर को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। तीनों को बाद में जमानत मिल गई थी. ईश्वर के बैंक्वेट हाल में सांपों का जहर निकालने का जिक्र भी नोएडा पुलिस ने आरोप पत्र में किया है। चार्जशीट में बताया गया है कि एल्विश का जहरीले खेल में जेल भेजे गए सपेरों से संपर्क था। एल्विश के खिलाफ लगी एनडीपीएस की धाराओं का आधार भी पुलिस ने इसमें बताया है। बीते साल पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी ने एल्विश यादव और उसके साथियों पर सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-49 थाने में केस दर्ज कराया था।


यह भी पढ़ेंः

Back to top button

You cannot copy content of this page