हैदराबद से साईकिल पर हज को निकले हाफिज तालिब जबलपुर पहुचें, मंडी जामा मस्जिद में अदा की मगरिब की नमाज, बड़ी तादाद में उमड़ा जनसैलाब…

हज 2026 में शामिल होने हैदराबाद से साईकिल से सउदी अरब को निकले हाफिज तालिब जुमेरात के दिन जबलपुर पहुचें जहां उन्होने मंडी जामा मस्जिद में मगरिब की नमाज अदा की जिसके बाद उन्होने अपने चाहने वालो से मुलाकात की इस दौरान हाफिज तालिब से मिलने काफी दूर दूर से लोंग मंडी मस्जिद पहुचें जहां उन्होन मगरिब की नमाज अदा की और उसके बाद साईकिल से हज पर निकलें हाफिज तालिब से मुलाकात की इस दौरान उनसे मिलने लोगो का भारी हुजूम उमड़ा काफी बड़ी तादाद में लोंग हाफिज तालिब से मिलने मंडी पहुचें।
दरअसल हैदराबाद के रहने वालें हाफिज तालिब बीते मई के महीने से साईकिल पर हज 2026 में शामिल होने निकले है जहां वो देश के अलग अलग राज्यो से होते हुए कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान, अफगानिस्तान, इरान, व दुबई को पार कर सउदी अरब पहुचेंगे और 2026 के हज में शामिल होंगे।

अपने इसी सफर के लगभग एक माह बाद हाफिज तालिब आज जबलपुर पहुचें। हाफिज तालिब 5 जून को जबलपुर पहुचेंगे इसकी जानकारी उन्होने लगभग दो दिन पहले खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी जिसमे वीडियो जारी करते हुए उन्होने बताया था की वह 5 जून को जबलपुर पहुचेंगे और मगरिब की नमाज जामा मस्जिद मंडी में अदा करेंगे। यही वजह रही की उनका वीडियो जैसे ही जबलपुर में वायरल हुआ उनसे मिलने वालो का हुजूम उमड़ पड़ा और बड़ी तादाद में लोग उनसे मिलने मंडी मस्जिद पहुचें जहां लोगो ने उनका फुल माला पहनाकर इस्तकबाल किया और उन्हे हज के सफर के लिए मुबारकबाद व नेक दुआंए दी वही इस दौरान जबलपुर के लोगो की इस मोहब्बत व अपनापन देख तालिब भी काफी खुश दिखे उन्होने मिलने आए सभी लोगो का शुक्रिया अदा किया।