Advertisement
Advertisement
National

जबलपुर में दिनदहाड़े बैंक डकैती: 14 करोड़ का सोना और 5 लाख नकद लूटकर 15 मिनट में फरार हुए बदमाश, 4 जिलों में अलर्ट

जबलपुर, 11 अगस्त 2025। जबलपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर खितौला इलाके में सोमवार सुबह एक बड़ी बैंक डकैती को अंजाम दिया गया। हथियारबंद बदमाशों ने महज 15 मिनट में बैंक से 14 किलो 800 ग्राम सोना और 5 लाख 70 हजार रुपये नकद लूट लिए और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने 4 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

बैंक में घुसे और कर्मचारियों को कट्टा दिखाकर धमकाया

पुलिस के मुताबिक, वारदात इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक में हुई, जो सोना गिरवी रखकर लोन देने का काम करता है। सुबह करीब 11 बजे तीन बाइकों पर सवार 6 युवक बैंक पहुंचे। पहले उन्होंने बैंक के बाहर बाइक खड़ी की और अंदर पहुंचकर कुछ देर कर्मचारियों की गतिविधियों को देखा। इसके बाद हथियार (कट्टा) निकालकर कर्मचारियों और अधिकारियों को जान से मारने की धमकी दी।

विज्ञापन

बदमाश लगातार गोली मारने की बात कहकर बैंक स्टाफ को डराते रहे। इस दौरान उन्होंने बैंक के लॉकर से सोना और कैश बैग में भरा और 15 मिनट में बाहर निकल गए। लुटेरों के जाने के बाद ही बैंक का खतरे का सायरन बजाया गया।

सुरक्षा गार्ड नहीं था तैनात

पुलिस जांच में सामने आया कि त्योहार के कारण पिछले कुछ दिनों से बैंक का खुलने का समय सुबह 8 से 9 बजे के बीच कर दिया गया था, जबकि सामान्य दिनों में यह 10:30 बजे खुलता है। वारदात के समय बैंक में सुरक्षा गार्ड मौजूद नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में 4 बदमाश साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन बैंक स्टाफ का दावा है कि लुटेरों की संख्या 6 थी।

अलग-अलग दिशाओं में भागे आरोपी

सीएसपी भगत सिंह गठोरिया के अनुसार, बैंक से बाहर निकलने के बाद लुटेरे अलग-अलग दिशाओं में भागे। पुलिस बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डीआईजी अतुल सिंह, एसपी संपत उपाध्याय और एएसपी सूर्यकांत शर्मा मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वाड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया।

विज्ञापन

हेलमेट पहनकर आए, चेहरा छुपाया

वारदात के समय बैंक में मैनेजर समेत 6 कर्मचारी मौजूद थे। सभी बदमाश हेलमेट पहने हुए थे और हाथ में कट्टे लिए हुए थे, ताकि कोई उनका चेहरा पहचान न सके।

भोपाल में भी लूट की कोशिश

इसी बीच भोपाल के भेल गेट नंबर 1 के पास स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में भी लूट की कोशिश हुई। यहां बदमाशों ने शटर और पिछली ग्रिल काटकर अंदर घुसने की कोशिश की, साथ ही सीसीटीवी कैमरों के वायर काट दिए। हालांकि सायरन बजते ही वे भाग निकले।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page