
जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र बुधवार सुबह सनसनीखेज खबर से दहल उठा। 52 वर्षीय हिस्ट्रीशिटर बदमाश सूरज चौधरी की लाश सिंधी कैंप कब्रिस्तान रोड स्थित नाले में मिली। सुबह नाले में शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
घर से निकला, वापस लौटी लाश
बाबा टोला निवासी सूरज चौधरी मंगलवार रात घर से भंडारे की अनाउंसमेंट करने मंदिर जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन अगले ही दिन उसकी लाश नाले में मिली। परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं और किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
नशे की लत और हादसे का शक
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सूरज नशे का आदी था और आए दिन नशे की हालत में देखा जाता था। कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवतः नशे की हालत में ही वह नाले में गिरा और उसकी मौत हो गई।
पुलिस की जांच जारी
उपनिरीक्षक राजेश पांडे ने बताया कि शव मंडी मदर टेकरी के पास नाले से बरामद किया गया। वहीं एएसपी सुर्यकांत शर्मा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला नशे की हालत में नाले में गिरने से हुई मौत का प्रतीत होता है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा।
सूरज चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है और पुलिस रिकॉर्ड में उसका नाम हिस्ट्रीशीटर बदमाशों में दर्ज है। उसकी संदिग्ध मौत ने इलाके में चर्चा और सनसनी फैला दी है।