शफीक अहमद साहब की बेटी, लोगों की तकलीफ दूर करेंगी, डॉक्टर बनेंगी

मैने कई लोगों को बीमार देखा है। मैने लोगों दर्द से तड़पते देखा है। मैं किसी को दर्द में तड़पते नहीं देखना चाहती। इसलिये मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं।
यह कहना है सायबा परवीन का जिन्होंने इस साल हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 80 फीसद से ज्यादा नम्बरों के साथ कामयाबी हासिल की है।
सायबा कहती हैं कि मेरे अब्बू कहते हैं, जिंदगी में तुम कामयाब सिर्फ तब हो जब लोगों के काम आओ। मैं लोगों के काम आना चाहती हूं। मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं।
पंचकुईया के कलकत्ता मुल्ला जी के पास रहने वाले जनाब शफीक अहमद ओर मोहरता निकहत परवीन की बेटी सायबा परवीन ईडब्लयूएस स्कूल की छात्रा हैं। शानदार तालिबे इल्म होने के साथ, अम्मी के साथ घर की जिम्मेदारी भी निभाती हैं और नमाज रोजे की पाबंदी करती हैं। सायबा से सबको उम्मीद है कि वो एक बेहतरीन डॉक्टर बनेंगी।
सायबा 12 क्लास के एग्जाम में 500 में 402 नम्बर हासिल किये हैं। सायबा ने बायोलाजी में 75, फिजिक्स में 78, कैमिस्ट्रि में 73, उर्दू में 92, अंग्रेजी में 84 नम्बर हासिल किये हैं। सायबा मेडिकल एंट्रेन्स की तैयारी कर रही हैं।