Advertisement
Jabalpur

संजय गांधी वार्ड को रमजान में मिलेगी नई सड़क

संजय गांधी वार्ड में महीनों से अटका सड़क निमार्ण का काम आखिरकार सोमवार को शुरु हो गया।

यहां गौरतलब है कि संजय गांधी वार्ड के पार्षद कलीम ने शुक्रवार को नगर निगम कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर, चेतावनी दी थी कि यदि सड़क निर्माण का काम सोमवार से शुरु नहीं हुआ, तो वो आज सोमवार को आयुक्त कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

सोमवार को सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो गया। पार्षद कलीम ने इसके लिये आयुक्त नगर निगम का शुक्रिया अदा किया है। वहीं यह भी कहा कि भविष्य में यदि क्षेत्र के विकास कार्य रोक गये तो वो ऐसे कदम उठाने से परहेज नहीं करेंगे।

सोमवार को कार्य प्रारंभ होने के समय वरिष्ठ पार्षद वकील अंसारी और अख्तर सरदार, पार्षद अमरीश मिश्रा, आयोध्या तिवारी, कांग्रेस नेता आजम अली खान विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जानकारी के मुताबिक पार्षद की चेतावनी के बाद शुक्रवार को ही नगर निगम आयुक्त ने गंभीरता दिखाते हुये स्विकृत निर्माण कार्य को अटकाने वाले अधिकारियों की क्लास लगाई और तत्काल काम शुरु कराने के निर्देश दिया। जिसके बाद संजय गांधी वार्ड में भूमिपूजन के बाद भी महीनों से रुका सड़क निर्माण का कार्य शुरु हो सका।

विज्ञापन

गौरतलब है की गत शुक्रवार को संजय गांधी वार्ड के पार्षद ने अधिकारियों और ठेकेदार की मनमानी से परेशान होकर सोमवार तक काम शुरु नहीं होने की स्थिति में आत्मदाह की चेतावनी दी थी।

संजय गांधी वार्ड के पार्षद मोहम्मद कलीम ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले उनके वार्ड में मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत लगभग पौने दो करोड़ की सड़क निर्माण का काम स्वीकृत हुआ। सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया गया। इसके बाद कई महीनें बीत गए क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम चालू नहीं हुआ। दफ्तरों के चक्कर काटकाट और जनता के सवाले से वो परेशान थे। जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने सोमवार तक काम न शुरु होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी थी।

नगर निगम आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया और सोमवार को सुबह से सड़क निर्माण कार्य शुरु हो गया।

यह भी पढ़ें : जनता के सवालों से हैं परेशान, कमिश्नर को भेजा मैसेज

One Comment

Back to top button

You cannot copy content of this page