Advertisement
National

जबलपुर वाले भी होश में लगाएं होर्डिंग: मुंबई में होर्डिंग बोर्ड गिरने से 14 की मौत हो गई और 74 घायल

फोटो सोशल मीडिया से साभार
रद्दी चौकी से लेकर गोरखपुर तक बिना सुरक्षा बिना अनुमति बड़े-बड़े होर्डिंग लगाना आम बात है। मुंबई में हुआ हादसा इस बात की चेतावनी है, की अगर ध्यान नहीं दिया गया तो जबलपुर में भी किसी दिन बड़ा हादसा होगा और कई लोगों की मौत हो सकती है।

मुंबई में हवा के कारण एक बिलबोर्ड (बड़ा होर्डिंग) गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई और 74 लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जो होर्डिंग बोर्ड गिरा उसका आकार करीब 17040 वर्ग फुट था, होर्डिंग बोर्ड के नीचे दबे लोगों को निकालने का काम रात भर जारी रहा.

विज्ञापन

उधर, अधिकारियों का कहना है कि होर्डिंग बोर्ड नगर निगम की अनुमति के बिना लगाया गया था।

Baz Media WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि, जबलपुर में गोहलपुर, रद्दी चौकी, अधारताल, रानीताल, गोरखपुर आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर लोगों ने अपने छत को एडवरटाइजिंग एजेंसियों को दे दिया है। यह एजेंसियां बिना अनुमति, बिना किसी सुरक्षा के बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगा देती हैं। सैंकड़ों टन लोहा 3-3 मंजिला इमारत पर खड़ा रहता है। जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। जहां इस मामले में नगर निगम को ध्यान देने की जरूरत है वही जनप्रतिनिधियों को भी इस मसले पर ध्यान देने की जरूरत है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page