मुस्लिम अधिवक्ताओं ने किया अफ्तार ए आम का एहतिमाम
जबलपुर के मुस्लिम अधिवक्ताओं द्वारा पीएसएम मस्जिद कमेटी के सहयोग से पीएसएम मस्जिद में अफ्तार ए आम का एहतीमाम गुरुवार (जुमेरात) के दिन किया गया।
रोज़ा अफ्तार में बड़ी संख्या में रोज़दारों ने शिरकत फरमायी। जहां अफतार के बाद नमाज मगरिब अदा की गई। मुल्क की अमन सलामती खुशहाली की दुआ की गई। साथ ही मुस्लिम समाज के वकीलों ने संविधान की रक्षा, बेगुनाहों की आवाज बनने और जुल्म के खिलाफ खड़े रहने का संकल्प लिया।
अफ्तार ए आम में अधिवक्ता सादिक खान, मो. सलीम खान, रिजवान खान, कादिर मंसूरी, अकील अंसारी, एस.एम. मंसूरी, शेख मंजूर, निजामुद्दीन, शेख् मुबारिक, शरीफ टाइपिंग सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तों और आमजन ने शिरकत और सहयोग किया।
यह भी पढ़ें: जबलपुर के मुस्लिम क्षेत्रों में ठीक अफ्तार के समय गोल हो रही लाईट!!
अमन और खुशहाली की मांगी दुआएं…
एडवोकेट सलीम खान ने बताया बीते करीब 4 साल से इस अफ्तार का एहतिमाम किया जा रहा है। इस बार भी दसवें रोज को पीएसएम मस्जिद में अफ्तार का एहतीमाम किया गया। जहां करीब 600 लोगों ने अफ्तार किया। इसके बाद मगरिब की नमाज अदा की गई। मुल्क में अमन सलामती खुशहाली की दुआ मांगी गई। फिर सभी रोजेदारों के लिए ता-आम का एहतीमाम किया गया। सलीम खान ने बताया इस अफतार के सफल आयोजन में पीएसएम मस्जिद कमेटी का विशेष सहयोग रहा।
मुस्लिम इलाके को जो अनदेखा किया जाता है उस पर ख़ास तवज्जो देना चाहिए
क्या मुस्लिम पार्सद सिर्फ नाली साफ कराता रहेगा
(1) मुस्लिम इलाको में रोड पर तवज्जो
(2) मुस्लिम इलाको में मार्केट
(3) मुस्लिम इलाको मे स्कूल
(4) मुस्लिम इलाको में गार्डन
(5) मुस्लिम इलाको मे स्वस्थ सुविधा
(6) मुस्लिम इलाको में खुला नाला
(7) मुस्लिम इलाको में यातायात सुविधा
एवं अन्य ❓❓❓❓❓❓