Duniaकतरमिडिल ईस्टलेबनान

लेबनान में दहशत: कतर एयरवेज ने पेजर, वॉकी-टॉकी ले जाने पर लगाया बैन

बेरूत। लेबनान में पिछले दिनों पेजर में ब्लास्ट के बाद खास और आम सभी सहमे हुए हैं। सभी को डर सता रहे हैं कि कब और कहां पेजर फट जाए। इन धमाकों के बाद लेबनान में लोग मोबाइल फोन, पेजर समेत अन्य कम्युनिकेशन ​डिवाइस छूने से डर रहे हैं। इसको लेकर कतर एयरवेज ने लेबनान की फ्लाट्स में यात्रियों के पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर रोक लगा दी है। एयरलाइन ने यह कदम लेबनान में हुए विस्फोट के बाद उठाया है। इस घटना में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई थी और तीन हजार से ज्यादा घायल हुए हैं। इनमें से 450 के करीब गंभीर रूप से घायल हैं इनका इलाज जारी है।

कतर एयरवेज ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- बेरूत रफीक हारीरी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले सभी यात्रियों को फ्लाइट में पेजर और वॉकी-टॉकी ले जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यह बैन अगली सूचना तक जारी रहेगा। लेबनान में 16 सितंबर को तीन हजार से ज्यादा पेजर, वॉकी-टॉकी और हैंडहेल्ड रेडियो में अचानक विस्फोट होने लगे। इस घटना में हिज्बुल्लाह के कई लड़ाकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। इस घटना में ईरान के दूत भी घायल हुए हैं। लेबनानी अधिकारियों ने कम्युनिकेशन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में धमाकों के पीछे इजरायली साजिश का आरोप लगाया है।

लेबनान ने कहा है कि इजरायल ने दूसरे देशों से मंगाए गए इन उपकरणों के साथ छेड़छाड़ की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक हर पेजर में बैटरी के बगल में करीब 1 से 2 औंस विस्फोटक लगाया गया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में एक स्विच भी लगा हुआ था, जिसे दूर से बैठकर कंट्रोल किया जा रहा था। इस स्विच को एक्टिवेट करने पर पेजर में विस्फोट हुए। ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो पर आरोप लगा कि पेजर्स की मैन्युफैक्चरिंग के समय ही इनके साथ छेड़छाड़ की गई है। हालांकि, गोल्ड अपोलो ने इन आरोपों से इनकार किया है उसने कहा कि जिन उपकरणों में विस्फोट हुए हैं, उन्हें हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट की एक फर्म ने तैयार किया था।

हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह ने पेजर, वॉकी-टॉकी और हैंडहेल्ड रेडियो ब्लास्ट को नरसंहार बताते हुए इसे जंग का आगाज करार दिया है और इसका बदला लेने की बात कही है।

हसन ने कहा कि पिछले दो दिनों में हुए इन हमलों की कड़ी सजा दी जाएगी, चाहे इजरायल इसकी उम्मीद करे या न करे। हिज्बुल्लाह चीफ ने कहा कि लेबनान में हुए पेजर और वॉकी-टॉकी ब्लास्ट का उसकी तरफ से गाजा में जारी मदद पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इधर इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी युद्ध के नए चरण की शुरुआत का ऐलान किया है। हिज्बुल्लाह ने अपने लड़ाकों को हिदायत दी है कि वे अपने फोन, पेजर, वॉकी-टॉकी, हैंडहेल्ड रेडिया की बैटरी निकालकर फेंक दें।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page