Advertisement
Dunia

कतर की राजधानी में दोहा में हमास चीफ इस्माईल हनिया सुपुर्दे खाक

हजारों चाहने वालों की मौजूदगी में हमास के प्रमुख इस्माइल हनियेह को कतर की राजधानी दोहा में दफनाया गया। इस्माइल हनियेह का जनाजा कतर पहुंचने के बाद कतर की सबसे बड़ी मस्जिद में नमाजे जनाजा अदा की गई जिसमें आम लोगों के अलावा, कतर की महत्वपूर्ण हस्तियों और हमास के वरिष्ठ अधिकारियों और अल-फतह समूह के महत्वपूर्ण नेताओं ने भी इस्माइल हनियेह के आखरी सफर हिस्सा लिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्माइल हानिया का जनाजा जुमे की नमाज के बाद किया गया. जिसके लिए दुनिया भर से उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचे थे. कतर के अमीर और तुर्की के विदेश मंत्री ने इस्माइल हनीयेह के शव के पास खड़े होकर दुआएं की। आपको अल वासिल के कब्रिस्तान में दफनाया गया। जिसके बाद हमास नेता खालिद मेशाल के खिराजे अकीदत पेश की।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

इस मौके पर इस्माइल हानिया के जनाजे में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा है. शोक मनाने वालों के हाथ में फ़िलिस्तीनी झंडे थे और पूरे रास्ते में हवा तक्बीर अल्लाहु अकबर और कलमा शाहदा से गूंज रही थी, जनाजे में शामिल लोगों की आँखों में आसूं थे और दिल में शहीद इस्माइल हनियेह के लिये दुआएं।

Back to top button

You cannot copy content of this page