Advertisement
NationalIndian Muslim

क्या अब बरेली आलिमे दीन मौलाना तौकीर रजा की बारी है!!

अस्पताल से छुट्टी के बाद दिल्ली में मौलाना तौकीर रजा ने मीडिया से बात की। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सवाल उठाए। मौलाना ने हाल ही में उन्हें फरार घोषित किए जाने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। 

बरेली आलिमे दीन और इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकरी रजा ने दिल्ली में अस्पताल से छुट्टी के बाद अपने दिल्ली आवास में मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि वह हक की आवाज उठाते रहेंगे। भले ही उन्हें मुख्तार अंसारी की तरह जेल में जहर देकर या अतीक और अशरफ की तरह पुलिस की मौजूदगी में गुंडों से गोली मरवा दिया जाए।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

मौलाना तौकीर राजा ने हाल ही में उन्हें फरार घोषित करने को लेकर भी नाराजगी जाहिर की।

यह भी पढ़ेंः इन कारणों से कांग्रेस के काबिल नेता पार्टी से दूर हो रहे हैं

संविधान में यकीन…

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी नहीं दी थी लेकिन थोड़ा सुधार होते ही ऐसी बातों को सुनकर वह अस्पताल से आ गए हैं। वह देश के संविधान और लोकतांत्रिक व्यवस्था में यकीन रखते हैं। कोर्ट में पेश होने, जेल जाने या फांसी पर चढ़ने से नहीं डरते हैं। वह जल्दी ही कोर्ट के सामने पेश के होंगे।

विज्ञापन

केन्द्रीय गृह मंत्री पर उठाए सवाल….

मौलाना ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चुनावी मंच पर दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने लोगों को नसीमुद्दीन, आजम, अतीक अहमद, अशरफ और मुख्तार अंसारी जैसे लोगों से निजात दिलाने की बात कही है। इसका मतलब यह है कि मुख्तार अंसारी को जेल में जहर देकर मारने का आरोप गलत नहीं है। इसी तरह अतीक और अशरफ को पुलिस की मौजूदगी में सरकार ने गुंडे भेजकर साजिशन मरवाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और कोर्ट को गृहमंत्री के बयान का संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होगा। बल्कि इस तरह के सवाल उठाने पर उनके खिलाफ नया मुकदमा जरूर कर दिया जाएगा।

आईएमसी के मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि मौलाना तौकीर रजा खां दिल्ली में हैं। वहां निजी अस्पताल डिस्चार्ज होने के बाद एक चैनल ने उनसे बातचीत की।

न्यूज सोर्सः मौलाना तौकीर रजा बोले: मुझे मुख्तार और अतीक की तरह मार डालो

तीसरी बार जारी हुआ गैरजमानती वारंट …..

गौरतलब है कि आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को जिला जज की अदालत ने फरार घोषित किया है। सोमवार को सुनवाई के दौरान मौलाना के पेश नहीं होने पर अदालत ने नाराजगी जताई। साथ ही तीसरी बार गैरजमानती वारंट जारी करते हुए पुलिस को आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया है।


यह भी पढ़ेंः

Back to top button

You cannot copy content of this page