भीड़ नहीं जुटा पाएगी भाजपा, इसलिये रोड शो की औपचारिकता: कांग्रेस

जबलपुर। नगर कांग्रेस ने जबलपुर में हो रहे प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर बड़े सवाल उठाए हैं। नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने जहां यह तंज कसा कि भाजपा आमसभा कराने से बच रही है क्योंकि उसे यह डर है कि भीड़ नहीं जुटेगी। वहीं उन्होंने 2014 में प्रधानमंत्री द्वारा किये गये वादे याद दिलाए।
नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि भाजपा संगठन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा कराने से बचना पड़ा है। क्योंकि इस बात की आशंका रही है कि प्रधानमंत्री की आमसभा में भीड़ जुड़ेगी या नहीं। इसीलिए भाजपा ने प्रधानमंत्री की आम सभा कराने का जोखिम नहीं उठाया।
उन्होने कहा, अभी तक लोकसभा के जितने भी चुनाव हुए हैं उनमें जबलपुर आने वाले हर प्रधानमंत्री ने जनसभाएं की हैं। लेकिन यह पहला अवसर है जब भाजपा के प्रधानमंत्री महज सवा किलोमीटर मार्ग पर रोड़ शो कराकर चुनाव प्रचार की औपचारिकता पूरी की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री रोड शोः एसपीजी, सीआरपीएफ, आरएएफ कमांडो पहुंचे, 2 हजार जवान तैनात
याद दिलाए पुराने वादे
नगर कांग्रेस के अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव के समय नरेंद्र मोदी जब प्रचार करने जबलपुर आए थे तब उन्होंने शहीद स्मारक के मैदान में एक जनसभा में यह कहा था कि जबलपुर में मटर की पैदावार बहुत अच्छी होती है। यदि उनकी सरकार केंद्र में बनी तो वे जबलपुर में मटर का एक बहुत बड़ा प्लांट लगवा कर मटर के किसानों को बड़ी सौगात देंगे। लेकिन प्रधानमंत्री जबलपुर में मटर का प्लांट लगाने की अपनी घोषणा को भूल ही गए। 20 वर्षों तक सांसद रहे राकेश सिंह ने प्रधानमंत्री की घोषणा के अनुरूप जबलपुर में मटर का प्लांट लगवाने की कोई कोशिश भी नहीं की।
कांग्रेस प्रत्याशी का जनसम्पर्क जारी

कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव का ताबड़तोड़ जनसम्पर्क अभियान जारी है। वे सुबह शहर में जनसम्पर्क कर रहे हैं, शाम को दोपहर में ग्रामीण क्षेत्रों में आशीर्वाद मांगते हैं। वहीं रात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हैं। दिनेश की मेहनत से पूरी कांग्रेस में उर्जा आई है। कांग्रेस खेमे के कमोबेश सभी नेता, लोकसभा चुनाव में मेहनत करते नजर आ रहे हैं। दिनेश जहां वोट की अपील करते हैं, वहीं सहयोग के लिये नोट देने की भी अपील करते हैं। लोग अपनी स्वेच्छा से 10-20 रुपये उन्हें देते हैं।
विधायक मैदान में उतरे..

पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में हर दिन दो वार्ड में जनसम्पर्क कर रहे हैं। श्री घनघोरिया के साथ सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मैदान में उतरते हैं। इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव के समर्थन में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया ने ठक्कर ग्राम वार्ड एवं राधा कृष्णन वार्ड में जनसंपर्क किया। इस दौरान गुलाम हुसैन, संजय अहिरवार, विजय रजक, राजेश दीवान, अजय चक्रवर्ती, हामिद मंसूरी, कौशल बेन, पवन वंशकार, अजय बेन, ज्ञानी चौधरी आदि उपस्थित रहे।