
जबलपुर, (BAZ NEWS NETWORK )।
बरगी हिल्स के पास बुधवार देर रात दुर्गा पंडाल में करंट लगने से हुए हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। इस दर्दनाक घटना में 8 वर्षीय आयुष झारिया और 10 वर्षीय वेद श्रीवास की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चों का गुरुवार को तिलवारा घाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। जब मासूमों की अर्थी उठी तो हर किसी की आंखें नम हो गईं।
दोनों ही अपने-अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। उनकी बड़ी बहनें हैं और अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार और मोहल्ले को गहरे सदमे में डाल दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा, वहीं पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल छा गया।
हादसा कैसे हुआ
पंडाल में पूजा-अर्चना का जिम्मा संभाल रहे पुजारी मुनीर मिश्रा ने बताया कि आरती के बाद बच्चे सड़क किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान खेलते-खेलते आयुष और वेद डिवाइडर के पास पहुंच गए और वहां लगे लोहे के पाइप को पकड़ लिया। पाइप में करंट दौड़ रहा था। जैसे ही उन्होंने उसे छुआ, दोनों मासूम 10 फीट दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि ठीक कुछ देर पहले ही पंडाल में झालर लगाने का काम किया गया था, जिससे करंट पाइप में दौड़ने लगा।
जांच और कार्रवाई
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के निर्देश पर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एसडीएम गोरखपुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पंडाल की विद्युत व्यवस्था में कई खामियां मिली हैं। आशंका है कि बिजली का कनेक्शन अवैध तरीके से लिया गया था। उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शोक में डूबा शहर
मासूमों की असमय मौत ने हर किसी को झकझोर दिया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लापरवाही का नतीजा बताते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पूरे इलाके में शोक और आक्रोश दोनों ही माहौल साफ देखा जा सकता है।