दिल्ली मे बिल्डिंग ढहने से 5 लोगों की मौत, 16 किए गए रेस्क्यू , गैस सिलेंडर की वजह से बची एक परिवार की जिंदगी…..

अभी तक आपने गैंस सिलेंडर से होने वाले हादसो से मौत की खबरे काफी सुनी होगी लेकिन आज हम आपको दिल्ली के बुराड़ी मे हुए एक ऐसे हादसे के बारे मे बताने जा रहे है जहां गैंस सिलेंडर ने एक पूरे परिवार की जान बचा ली जहां गैस सिलेंडर की वजह से एक परिवार के 4 लोगो की जिंदगी बच गई।
दरअसल दिल्ली के बुराड़ी इलाके मे बीते 27 जनवरी को एक चार मंजिला इमारत ढह गई थी । इस हादसे में करीब 20 से अधिक लोग चपेट मे् आएं थे । जहां 5 लोगो की मलबे मे दबने से मौत हो गई तो वही 16 लोगो को सकुशलरेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया । हादसे को 36 घंटे बीत जाने के बाद भी फिलहालरेस्क्यू जारी है जो की आज रात तक चलने की संभावना है । वही हादसे के बाद से ही दिल्ली पुलिस व एनडीआरएफ समेत अग्निशमन सेवा की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ राहत बचाव कार्य मे जुटी हुई है।
इस पूरे हादसे मे जिन लोगो को जीवित रेस्क्यू किया गया है उसमें एक ऐसा परिवार भी है जहां 4 लोगो को 32 घंटे के बादरेस्क्यू किया गयारेस्क्यू करने के बाद चारो लोगो को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है । रेस्क्यू किए गए चारो लोग एक ही परिवार के है जिसमें दपंत्ति समेत उनके दो बेटे शामिल है। फिलहाल इनका उपचार जारी है।
हादसे के 32 घंटे के बाद 4 लोगो को जिंदारेस्क्यू करने के बाद जब अधिकारियों ने इनके जिंदा बचने की वजह बताई ये सुनकर सब हैरत मे पढ़ गए दरअसल घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य मे लगे अधिकारियों के अनुसार यह चारो ही लोग जहां थे वहां पर इमारत की छत का स्लैब एक सिलेंडर पर आकर गिर गया जिसके चलते यह सीधा इस परिवार पर न गिर कर सिलेंडर पर गिर गया और चारो ही लोगो को छिपने के लिए जगह भी मिल गई औररेस्क्यू के दौरान इन्हे सकुशल जिंदा बाहर निकाल लिया गया । इस लिहाज से कहा जा सकता है की गैस सिलेंडर के उपर छत गिरने वरेस्क्यू टीम की तत्परता की वजह से ही इस परिवार की जान बच सकती।