(जबलपुर) अंसार समाज की मर्कजी पंचायत का ‘चुनाव दो महीने के लिए स्थगित’

जबलपुर के अंसार समाज की मर्कजी पंचायत का कल होने वाला चुनाव अस्पष्ट कारणों से दो महीने के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब यह चुनाव दो माह बाद होगा। लेकिन चुनाव समिति ने स्थगन का कारण स्पष्ट नहीं किया है, जिससे समाज के भीतर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
पहले निर्धारित चुनाव 27 अक्टूबर 2024 को होना था, जिसमें नए सत्र (2024-27) के लिए नए सद्र (अध्यक्ष) सहित पांच महत्वपूर्ण पदों के लिए वोट डाले जाने थे। अब समाजजन इस स्थगन को लेकर विभिन्न कयास लगा रहे हैं।
चुनाव की प्रक्रिया को अंसार समाज की इलेक्शन कमेटी द्वारा संचालित किया जा रहा था, जिसमें चीफ इलेक्शन ऑफिसर जमील अहमद और नायब इलेक्शन ऑफिसर हाजी शेख निज़ामी शामिल थे। इलेक्शन कमेटी ने पहले ही मतदान की तैयारी पूरी कर ली थी, जिसमें वोटिंग शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक अंसारी भवन में होनी थी। मतदान के बाद रात 11 बजे से काउंटिंग शुरू होने वाली थी, जिसके नतीजों की घोषणा उसी रात की जाने वाली थी। हालांकि, अब चुनाव स्थगित होने से सभी प्रक्रियाएं टल गई हैं।
अब देखना यह है कि अगले दो महीने में समाज के भीतर क्या बदलाव होते हैं और चुनाव की नई तारीख कब निर्धारित की जाएगी।
लोगों ने फार्म नहीं भरा…
कहा जा रहा है कि सद्र (अध्यक्ष), सचिव, नायब सद्र सहित 5 पदों के लिये होने वाले चुनाव में करीब 6 लोगों ने ही नामांकन फार्म दाखिल किया था. इसमें भी अधिकांश फार्म स्क्रूटनी में अलग अलग कारणों से रद्द हो गये. जिसकी वजह से चुनाव को रद्द करना पड़ा.
वहीं दूसरी तरफ यह भी चर्चा है समाज के युवाओं ने चुनाव प्रक्रिया में बदलाव की मांग उठाई थी. जिससे समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके. युवाओं ने नई चुनाव प्रक्रिया को लेकर सुझाव भी दिये थे. कुछ लोगों का कहना है कि चुनाव स्थगन की मूल वजह यही है कि सर्व सम्मति से नई चुनाव प्रक्रिया बनाई जाए, फिर चुनाव हो.
Read More : अंसार समाज के युवाओं ने की बदलाव की मांग, कहा ‘समाज के हर फर्द की हो चुनाव में हिस्सेदारी’