Advertisement
DuniaNewsमिडिल ईस्ट

गाजा सीजफायर फेज 1, राउंड 3 : : हमास ने याहया सिनवार के घर से रिहा किये इजरायली कैदी

हमास और फलस्तीन इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों ने गुरुवार के दिन सीजफायर के पहले चरण के तीसरे दौर में तीन इज़रायली कैदियों और पाँच थाई नागरिकों को रिहा किया। इन कैदियों का आदान-प्रदान अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस (ICRC) के माध्यम से हुआ। रिहा होने वाले इज़रायली नागरिकों में अगम बर्गर, आर्बेल येहुद और गदी मोज़ेस शामिल हैं। इसके अलावा, थाई नागरिक थिन्ना पोंगसाक, सथियान सुवन्नाखम, श्रीआउन वाचारा, सीथाओ बन्नावत और रुमनाओ सुरासाक को भी रिहा किया गया।

इज़रायली सेना ने पुष्टि की है कि इन रिहा हुए इज़रायली कैदियों को इज़रायली सेना और शिन बेट (इज़राइल की सुरक्षा एजेंसी) द्वारा गाजा पट्टी के निर्धारित स्थान पर प्राप्त किया गया।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

हमास ने इस पूरी प्रक्रिया को अपनी जीत के तौर पर पेश किया. पूरी रिहाई का लाईव टेलीकास्ट किया गया. सबसे दिलचस्प यह रहा की यह रिहाई गाजा के खान युनिस में स्थित हमास के शहीद नेता याह्या सिनवार के घर के पास की गई. जो अपने आपमें इजरायली फौज के मूहं करारा तमाचा जैसा थी.

वहीं हमास ने जहां अगम बर्गर को गाजा के जबरिया में हो चुके घरों के मलबे में खड़े होकर रेड क्रॉस को सौंपा गया. वहीं आर्बेल येहुद और गदी मोज़ेस की रिहाई शहीद सिनवार के घर से की गई.

पूरी रिहाई प्रक्रिया के दौरान हमास और इस्लामिक जिहाद के हथ्यार बंद लड़ाके मौजूद रहे.

विज्ञापन

गौरतलब है कि इससे पहले, 19 जनवरी 2025 को इज़राइल और हमास के बीच युद्धविराम समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के कैदियों का आदान-प्रदान किया। पहले दौर में तीन इज़रायली महिलाओं को 90 पलस्तीनियों के बदले रिहा किया गया था, जबकि दूसरे दौर में 200 पलस्तीनियों को रिहा किया गया था।

युद्धविराम समझौता छह सप्ताह तक जारी रहेगा, और इस दौरान गाजा में कैदियों का आदान-प्रदान जारी रहेगा। इसके साथ ही, इज़राइल और हमास के बीच रिहाई प्रक्रिया और मानवीय सहायता की आपूर्ति पर निगरानी रखी जाएगी।

Back to top button

You cannot copy content of this page