NationalNews

अवैध भारतीयों को लेकर फिर आ रहा अमेरिकी विमान, सियासत घमासान…

अमेरिका से अवैध प्रवासियो की वतन वापसी का सिलसिला जारी है जहां बीते 5 फरवरी को अमेरिकी विमान मे अवैध भारतीयों की वतन वापसी हुई थी तो वही अब और दो अमेरिकी विमानो से अमेरिका मे अवैध तरीके से रह रहे भारतीयों की वापसी होने जा रही है जहां पहला विमान 15 फरवरी शनिवार तो वही दूसरा विमान 16 फरवरी शनिवार के दिन भारत पहुचेंगा जो की अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।

हालंकि आखिरी बार जब अवैध अप्रवासियो से भरा विमान भारत भेजा गया तब अमेरिका द्वारा जिस प्रकार का व्यवहार भारतीय के साथ किया गया उसको लेकर भी काफी विवाद मचा था विपक्ष ने इसपर जमकर हंगामा भी किया था।

तो वही एक बार फिर अमेरिका से डिपोर्ट किए जा रहे भारतीयों पर पंजाब के सीएम भगवंत मान के बयान पर सियासी पारा हाई हो चला है जहां भगवंत मान ने अमृतसर मे अमेरिकी विमान की लैंडिंग पर सवाल खड़े किए है। दरअसल भगवंत मान का आरोप है की केंद्र सरकार पंजाब की बदनामी करने के लिए इन विमानो का अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करवा रही है। हालंकि भाजपा नेताओं ने भगवंत मान के इन आरोपो को निराधार व बकवास बताया है।

विज्ञापन

बतातें चलें की इन दोनो ही विमान में कुल 152 लोगो की वतन वापसी होंगी जिसमे पहले विमान मे 119 तो वही दूसरे विमान में 33 लोंग डिपोर्ट किए जाएंगे। जिसमें सर्वाधिक 97 लोंग पंजाब राज्य के बताएं जा रहे है। हालंकि पिछली बार जब डिपोर्ट किए गए भारतीयों की वापसी हुई थी तब वह हथकड़ियो व बेड़ियों मे देखे गए थे जिसके बाद काफी बवाल भी मचा था। इसलिए देखना होगा की इस बार अमेरिकी विमान मे वापस आ रहे भारतीयों के साथ कैसा व्यवहार होता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page