बिखरे तारों की भेंट चढ़ा युवक, नहीं मिली एम्बूलेंस, खटिया पर लेकर अस्पताल पहुंचे ग्रामीण

जबलपुर। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के तार बिखरे पड़े हैं। इन बिजली के तारों की चपेट में आकर मासूम शहरवासी मर रहे हैं, तड़प रहे हैं, लेकिन उनकी आह और तकलीफ बिजली विभाग के अफसरों तक नहीं पहुंचती। इसी क्रम में सोमवार को शहपुरा के सालीवाड़ा में बिखरे हुये तारों की चपेट में एक युवक आ गया। जहां करंट लगने से युवक अधमरा हुआ, वहीं समय पर एम्बूलेंस न पहुंचने से उसे इलाज नहीं मिला और उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहपुरा तहसील के सालीवाडा ग्राम पंचायत बिरहुला गांव में मचल सिंह गौंड नामक युवक घर लौटते समय बिजली के तारों की चपेट में आ गया। युवक को सड़क तड़पता देख ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाई लेकिन नहीं आई। ग्रामीण उसे खटिया में लेकर शहपुरा शासकीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब उसकी हालत गंभीर हो चुकी है। यहां से उसे मेडिकल रेफर किया गया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।