
जबलपुर मोमिन अंसारी समाज वेलफेयर मर्कजी पंचायत की सातों कमेटियों के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के नये सरदार हाजी हकीम बाबा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पूर्व नायब सद्र शमीम अंसारी गुड्डू ने हाजी हकीम बाबा को साफा और शाल पहनाकर उन्हें मुबारकबाद दी।
कार्यक्रम में नायब सद्र वसीम अंसारी, सचिव अयाज़ अहमद अंसारी, खजांची खलील अहमद, नायब सेक्रेट्री किब्रिया अंसारी का भी इस्तकबाल किया गया.
इस मौके पर शमीम अंसारी गुड्डू ने अपने संबोधन में कहा, “आज अंसार समाज तरक्की की राह पर चल रहा है। पहले जो पदाधिकारी रहे हैं, उन्होंने अल्लाह की तौफीक से समाज के लिए बहुत मेहनत की है। अब जो नए पदाधिकारी आए हैं, मुझे पूरा विश्वास है कि वे भी समाज को आगे ले जाएंगे। शमीम ने कहा हम सभी समाज और शहर की तरक्की के लिए मर्कजी पंचायत की नई टीम का हर संभव सहयोग करेंगे।”

समारोह में सदारती खिताब करते हुए हाजी हकीम बाबा ने पूर्व नायब सद्र शमीम अंसारी गुड्डू का धन्यवाद करते हुए कहा, “मैं उनका दिल से आभारी हूं। हम बड़ों की रहनुमाई में और नौजवानों को साथ लेकर समाज और शहर की तरक्की के लिए काम करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि समाज में एकता और विकास को बढ़ावा दिया जाए।”
इस सम्मान समारोह में मतीन अंसारी, शफीक अंसारी, जुल्फिकार अंसारी, शाहबाज मास्टर, मुमताज अंसारी, अनवर महमूद, महमूद अहमद, रिजवान अंसारी, इमरान अंसारी सहित अन्य समाज के सम्मानित सदस्य मौजूद थे। समारोह के दौरान सभी ने मिलकर समाज की उन्नति के लिए नए पदाधिकारियों का सहयोग देने का संकल्प लिया।