Advertisement
Madhya PradeshNationalNews

सीएम मोहन यादव ने फिर बदले 11 गांवो के नाम , “मुहम्मदपुर” बना “मोहनपुर”….

.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अब नाम बदलने के क्रम मे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सीधी टक्कर दे रहे है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योकीं सप्ताह भर के भीतर मोहन यादव ने दुबारा गांवो के नामो मे परिवर्तन किया है इस बार तो उन्होने मंच से ही 11 गॉंवो के नाम बदलने की घोषणा कर एक साथ इतने गावों का नाम बदलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है ।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

दरअसल प्रदेश के सीएम सोमवार को शाजापुर जिले के कालापीपल मे एक जन सभा को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान कालापीपल विधायक ने सीएम को 11 गॉंवो के नाम वाली एक सूची पकड़ा कर उनके नाम मे संशोधन करने की मांग कर दी । विधायक की मांग पर सीएम ने भी मौके पर चौका मारते हुए एक साथ 11 गॉंवो के नाम बदलने की घोषणा मंच से ही कर डाली। सीएम मोहन यादव ने नाम बदलने को लेकर मंच से कहा की “विधायक जी का कहना है की कुछ नाम अटक रहे है कुछ खटक रहे है। तो मै कुछ गलती तो नही कर रहा हूं ? चुकिं मांग रखी गई तो नाम बदले जा रहे है।“ गॉंवो के नाम बदलने पर तर्क देते हुए सीएम ने कहा की… यदि मोहम्मदपुर मछनाई में कोई भी मोहम्मद नही है तो वह मोहम्मदपुर कैसा यदि कोई मुस्लिमं बंधु हो तो नाम रखो, इसलिए विधायक की मांग पर इसका नाम बदलकर मोहनपुर किया जाता है।

इसी प्रकार ढाबला हुसैनपुर औऱ मोहम्मदपुर पवारिया का नाम बदलते हुए सीएम ने कहा, “आपने कहा ढाबला हुसैनपुर जब कोई हुसैन नही तो क्यों हुसैनपुर होना चाहिए इसको आज से ही ढाबला राम के रूप में जाना जाएगा

इसके अलावा मोहम्मदपुर मछनाई – मोहनपुर, ढामला हुसैनपुर – ढामला राम, मोहम्मदपुर पवारिया – रामपुर पवारिया, हाजीपुर – हीरापुर, खजूरी अलाहबाद –  खजूरी राम, निपानिया हिजामुद्दीन – निपानिया देव , रीछड़ी मुरादाबाद – रीछड़ी, खलीलपुर – रामपुर, घट्टी मुख्तियारपुर – घट्टी, मोहम्मदपुर – मोहनपुर, शेखपुर – अवधपुरी के नाम इस प्रकार बदलें गए।

विज्ञापन

बताते चले की इसके पहले सीएम मोहन यादव व्दारा 5 जनवरी को 3 गांवो का नाम बदला गया था जिसमें मौलाना, गजनीखेड़ी, व जहांगीरपुर का नाम बदले गए थे जहां मौलाना गांव का नाम बदलते हुए सीएम ने कहा था की मौलाना लिखने मे पैन अटकता है इसलिए अब इसे मौलाना की जगह विक्रम नगर के नाम से जाना जायेंगा। हालंकि सीएम के नाम बदलने के इस ट्रेंड पर लोगो की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Back to top button

You cannot copy content of this page