Jabalpur

नायाब साहब बेटे जैद एक दिन बनेंगे सांसद

आज देश को ईमानदार नेताओं की जरूरत हैं। मैं ईमानदार बनूंगा, फिर सियासतदान बनूंगा। मजलूमों की आवाज बनूंगा मैं.. एक दिन सांसद बनूंगा मैं..।

विज्ञापन

जामा मस्जिद के पीछे रीठी कटनी निवासी जनाब नायाब अख्तर खान और मोहतरमा तसलीम जहां के बेटे मोहम्मद जैद अख्तर खान फर्स्ट डे स्कूल के छात्र है। बचपन से ही नेक रास्ते पर चलने और देश की सेवा करने का जज्बा रखने वाले जैद की मेहनत देखकर लोग उम्मीद करते हैं की जैद एक दिन सबका नाम रौशन करेंगे।

5 सब्जेक्ट में डिस्टिंक्शन..

जैद को 6 में से 5 सब्जेक्ट में डिस्टिंक्शन मिला है। जैद ने मैथ्स में 91, सोशल साइंस में 86, साइंस में 69, अंग्रेजी में 76 और हिन्दी में 88 नम्बर हासिल किये हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page